प्रणब दा की आखिरी विदाई: सियासत के शिखर पुरुष मुखर्जी पंचतत्व में विलीन

भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ आज लोधी श्मशान घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
प्रणब दा को आखिरी विदाई
प्रणब दा को आखिरी विदाईPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। कोरोना के संकटकाल के बीच भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया है। आज उन्‍हें आखिरी विदाई दी जा रही हैै। प्रणब मुखर्जी, प्रणब दा के नाम से मशहूर थे और उन्‍होंने कुशल राजनेता के साथ एक ईमानदार राष्ट्रपति की छवि में प्रणब दा ने पूरी निष्ठा से अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

राजकीय सम्मान के साथ प्रणब दा का अंतिम संस्कार :

प्रणब दा के देहांत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर है, सियासी जगत में एक विराट शून्य बना है, जिसकी भरपाई अब नहीं हो सकेगी। आज मंगलवार को दिल्ली में राजकीय सम्मान व कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अलविदा प्रणब दा. का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष प्रणब मुखर्जी के इस तरह से चले जाने पर देश दुखी है एवं पूरा देश आज अपने चहेते राजनेता प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दे रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए घर से रवाना की जा चुकी है। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ लोधी रोड श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

थोड़ी देर में मुखर्जी का अंतिम संस्कार :

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को लोधी श्मशान घाट लाया गया है, यहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा। प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में एसओपी का पालन किया जा रहा है। इस मौके पर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और परिवार के बाकी सदस्य पीपीई किट पहने हुए नजर आएं।

प्रणब दा पंचतत्व में हुए विलीन, कृतज्ञ राष्ट्र ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com