कोरोना काल में अब पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी कह चलेे दुनिया अलविदा

कोरोना काल के बीच देश के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस दुनिया को कह चलेे अलविदा, काफी दिनों से उनकी तबियत गंभीर थी, उनके निधन की खबर आते ही राजनीति जगत में दौड़ी शोक की लहर।
कोरोना काल में अब पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी कह चलेे दुनिया अलविदा
कोरोना काल में अब पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी कह चलेे दुनिया अलविदाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। इस बार साल 2020 एक काल बनकर आया है, कुछ न कुछ दुखद खबर आ ही रही है, अब देश में कोरोना काल के बीच राजनीति जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, देश के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है।

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने दी जानकारी :

84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी बीते कुछ समय से ही बीमार चल रहे थे व दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती थे, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, लेकिन आज सोमवार को उनका निधन हो गया, इस बारे में उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी है। उनके निधन की खबर आते ही राजनीति जगत में दौड़ी शोक की लहर, सभी नेतागण उन्‍हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।

प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति व भारत रत्‍न से सम्‍मानित भी हुए हैं, उन्‍हें प्रणब दा के नाम से भी जाना जाता था, कई मौकों पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से भी पीछे नहीं हटे। हालांकि, PM मोदी भी चाहते थे कि प्रणब दा बतौर राष्ट्रपति दूसरा कार्यकाल भी स्वीकार करें, लेकिन उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रणब ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

अभी कुछ घंटे पहले ही प्रणब मुखर्जी के स्‍वास्‍थल को लेकर ये जानकारी सामने आई थी कि, लंग्स इंफेक्शन की वजह से वे सेप्टिक शॉक की स्थिति में है, आज उनकी तबियत और ज्‍यादा खराब हो गई थी है। कुछ देर पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य को लेकर हॉस्पिटल में हेल्थ बुलेटिन में बताया था, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी और बिगड़ गई है। अब लंग्स इंफेक्शन के चलते उन्हें सेप्टिक शॉक हो गया है। मुखर्जी की विशेष टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। प्रणब मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com