उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के मुरादनगर घटना पर राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुख
भारत। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में आज श्मशान में छत गिरने से हुए बड़े हादसे को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिये दुखद व्यक्त किया है I
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है I मृतकों के परिवार जनों को मेरी शोक संवेदनाएं ! मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों I स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है।
बता दें कि, मुरादनगर में शेड गिरने से इसमें फंसे 38 लोगों को निकाला गया है और इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है,बाकी लोगों का इलाज़ अस्पताल में चल रहा है।
हादसे पर UP के CM योगी ने जताया दुख :
तो वहीं, इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं एवं मण्डलायुक्त, मेरठ एवं एडीजी, मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।