राष्ट्रपति कोविंद ने तिरुमाला के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एयर इंडिया वन की पहली उड़ान में सफर किया, इसके बाद आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राष्ट्रपति कोविंद ने तिरुमाला के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति कोविंद ने तिरुमाला के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चनाTwitter

आंध्र प्रदेश: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

एयर इंडिया वन की पहली उड़ान में राष्ट्रपति ने किया सफर :

तो वहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ चेन्नई की उद्घाटन उड़ान के लिए एयर इंडिया वन- B777 विमान में भी सवार हुए और एयर इंडिया वन की पहली उड़ान में राष्ट्रपति कोविंद ने सफर किया। इसके बाद राष्ट्रपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा करने के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की।

देवी पद्मावती के भी किये दर्शन :

बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दंपती ने इससे पहले देवी पद्मावती के दर्शन किये। तिरुचानुरु से रवाना हो कर दोपहर के वक्‍त तिरुमला पहुंचे। यहां राष्ट्रपति का टीडीडी के अधिकारियों ने स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद वैदिक विद्वानों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रंगनिका मंडपम में आशीर्वाद दिया और फिर युगल को तीर्थ प्रसादम सौंपा।

भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेनिगुंटा पहुंचे और वहां से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

जानकारी लिए बताते चलें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस विमान में सफर किया, वो एयर इंडिया वन बोइंग 777 एयरक्राफ्ट का दूसरा विशेष विमान है, जिसे खासतौर पर देश के प्रमुखों राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की देश-विदेश यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इन विमानों के लिए भारत ने वर्ष 2018 में बोइंग कंपनी से डील की थी और इसका पहला विमान एक अक्टूबर को भारत आया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com