राष्ट्रपति ने लिमोजिन की खरीद टाली साथ ही दूसरे खर्चों में भी कटौती

राष्ट्रपति कोविंद ने कोरोना के खिलाफ संघर्ष और आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्थन देते हुए लिमोजिन कार की खरीद टाल दी है। साथ ही राष्ट्रपति भवन में होने वाले दूसरे खर्चों में भी कटौती की घोषणा की है।
राष्ट्रपति ने लिमोजिन की खरीद टाली साथ ही दूसरे खर्चों में भी कटौती
राष्ट्रपति ने लिमोजिन की खरीद टाली साथ ही दूसरे खर्चों में भी कटौतीsocial Media

राजएक्सप्रेस। राष्ट्रपति भवन ने कोरोना वायरस 'कोविड 19' महामारी के खिलाफ संघर्ष में सहयोग और आत्मनिर्भर भारत अभियान के समर्थन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लिमोजिन कार खरीद टालने सहित विभिन्न खर्चों में कटौती की गुरुवार को घोषणा की है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूरे साल के अपने वेतन में से 30 फीसदी हिस्सा कोरोना राहत उपायों के लिए छोड़ने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के खर्चों में भी कटौती करके एक उदाहरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। राष्ट्रपति का मानना है कि खर्चों में कटौती करके भले ही बहुत बड़ी रकम की मदद न हो, लेकिन यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार के प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान अवश्य साबित होगा।

राष्ट्रपति भवन ने खर्चों में कटौती करने के लिए जो महत्वपूर्ण उपायों की घोषणा की गयी है, उनमें वित्त वर्ष 2020-21 में कोई भी नया पूंजीगत कार्य नहीं कराना तथा मरम्मत और रखरखाव कार्य को कमतर करना शामिल है। केवल परिसम्पत्तियों को कायम रखने के लिए ही छोटे-मोटे खर्चे किये जाएंगे।

राष्ट्रपति भवन ने ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के खर्चे में कटौती का भी निर्णय लिया है, यथा- कागज के खर्चे में कटौती के लिए ई-टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा। इतना ही नहीं, ऊर्जा एवं ईंधन बचाने के लिए इसके इस्तेमाल में कमी की जायेगी।

कोविंद ने रस्मी आयोजनों पर इस्तेमाल की जाने वाली प्रेसिडेंशियल लिमोजिन कार की खरीद भी टाल दी है। ऐसे अवसरों के लिए राष्ट्रपति भवन और सरकार के उपलब्ध मौजूदा संसाधनों का इस्तेमाल किया जायेगा। सोशल डिटेन्सिंग को ध्यान में रखकर तथा खर्चों में कटौती के लिए देश के विभिन्न हिस्सों की यात्राओं और कार्यक्रमों में व्यापक कटौती की जायेगी। इसके बदले राष्ट्रपति टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।

ऐट होम और ऐसी ही सरकारी दावतों में अतिथियों की संख्या कम करके, फूलों और अन्य सजावटी सामग्रियों के कम इस्तेमाल से तथा एक हद तक व्यंजनों में कटौती करके भी समारोहों पर आने वाले खर्चों में कमी की जायेगी।

हालांकि राष्ट्रपति भवन ने यह स्पष्ट किया है कि इन कटौतियों की मार न तो आउटसोर्स किये गये/ठेके के कामगारों की आय पर असर डालेगी, न ही इससे गरीबों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर प्रभाव पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co