कोरोना वायरस के कारण PM मोदी की बेल्जियम यात्रा पुनर्निर्धारित

कोरोना वायरस का प्रभाव अब अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों पर भी दिखाई दे रहा है। जानिए क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेल्जियम यात्रा टल गई है।
कोरोना वायरस के कारण PM मोदी की बेल्जियम यात्रा पुनर्निर्धारित
कोरोना वायरस के कारण PM मोदी की बेल्जियम यात्रा पुनर्निर्धारितSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि, पीएम मोदी की ब्रसेल्स यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया है। पीएम मोदी को भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स जाना था। बता दें, यह निर्णय लिया गया है कि, हमें एक-दूसरे के देशों में यात्रा नहीं करनी चाहिए। वहीं बांग्लादेश दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये दौरा होगा।

भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन को भी टाल दिया गया है। भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन 13 मार्च को होना था। सम्मेलन की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में कोरोना वायरस के दस नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिस के बाद बेल्जियम में कुल मामलों की संख्या 23 हो गई थी। यूरोपीय अधिकारियों के अनुसार, ब्रसेल्स में यूरोपीयन यूनियन प्रशासन के कम से कम दो कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनका इलाज चल रहा है। इनमें से एक शख्स यूरोपियन परिषद की सुरक्षा में काम करता था।

भारत में अब तक 30 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है। इससे पहले राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था, 'देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीजों का पता चला है, जिसमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें , दुनिया में अपना खौफ मचा चुका कोरोना वायरस की शुरूआत चीन से हुयी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com