
राज एक्सप्रेस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मंगलवार को देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपनी सोशल मीडिया पर डीपी (Display Pictures) बदल दी है। नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रोफाइल तस्वीर को बदलकर 'तिरंगा' लगा लिया है। इसके साथ उन्होंने देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है।
दरअसल, आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने 'हर घर तिरंगा' अभियान का उल्लेख किया था और लोगों से दो से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल' तस्वीर के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया था। वहीं, आज दो अगस्त को पीएम मोदी ने तिरंगा को अपनी 'प्रोफाइल' तस्वीर के तौर पर लगाया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, "आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।"
इन नेताओं ने भी बदली डीपी:
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति इरानी, योगी आदित्यनाथ, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा की तस्वीर लगाई है।
आपको बता दें कि, इस 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत इस महीने तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।