प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 के नामांकन की तिथि बढ़ी

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बाल प्रतिभाओं को दिए जाने वाले ’प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार-2020’ के नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार- 2020 के नामांकन की तिथि बढ़ी
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार- 2020 के नामांकन की तिथि बढ़ीNeha Shrivastava-RE

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 के नामांकन की तिथि बढ़ी।

  • 30 सितंबर 2019 तक होंगे आवेदन।

  • 2 श्रेणियों के अंतर्गत दिया जाता है 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार'

राज एक्‍सप्रेस। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर साल बाल प्रतिभाओं दिए जाने वालेे 'प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार-2020' के नामांकन की तिथि बढ़ाकर, 30 सितंबर 2019 कर दी गई है। इस पुरस्कार के नामांकन के लिए बच्चे अपनी बहादुरी के लिए, इस सम्मान का आवेदन 30 सितंबर 2019 तक कर सकते हैं।

इस वेब पोर्टल पर जमा होगी प्रविष्टियां :

ज्ञात हो कि, राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के लिए नामित व्‍यक्तियों से संबधित प्रविष्टियां, वेब पोर्टल www.nca-wcd.nic.in पर ऑनलाइन जमा करानी होंगी। देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' इन 2 श्रेणियों के अंतर्गत दिया जाता है।

  1. बाल शक्ति पुरस्कार

  2. बाल कल्याण पुरस्कार

इन बच्‍चों को मिलता हैं बाल शक्ति पुरस्कार :

बता दें कि, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देने का मकसद उन बच्चों को मान्यता प्रदान करना होता है, जिन बच्‍चों ने नवाचार, विद्वता, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं और यह 'बाल शक्ति पुरस्कार' उन्‍हीं बच्‍चों को दिया जाता हैं।

इन्‍हें दिया जाता हैं बाल कल्याण पुरस्कार :

जबकि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की दूसरी श्रेेेेेणी 'बाल कल्याण पुरस्कार' है, इसमें ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों को मान्यता दी जाती है, जिन्‍होंने बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्र में बच्चों की सेवा के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co