पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान जारी
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान जारीSocial Media

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान जारी- नेताओं ने किया मतदान का आह्वान

पंजाब में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए मतदान जारी है, इस दौरान CM चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डालने से पहले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : आज 20 फरवरी को पंजाब राज्‍य में विधानसभा चुनाव की वोटिंग का दिन है। इस दौरान मतदाता मतदान कर रहे है। इस बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डालने से पहले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पंजाब में अच्छी-पारदर्शी सरकार आए :

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''पंजाब में अच्छी सरकार आए, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले। मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की।''

CM चरणजीत ने गुरुद्वारे में किए दर्शन :

इसके अलावा खरड़ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए भी पहुंचे और कहा कि, "परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है। मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले और पंजाब में विकास हो। सभी का भला हो।''

पंजाब में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

  • लुधियाना में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डाला और कहा, "मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि आपको संविधान से जो अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल जरूर करें। विकास के लिए वोट करें।"

  • पंजाब में राज्य सरकार में मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, “हर नागरिक को मतदान करना चाहिए इसकी वजह से लोकतंत्र को शक्ति मिलती है।”

PM मोदी ने किया :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com