Punjab Budget 2023: बजट सत्र के पहले दिन, राज्यपाल के भाषण में पंजाब के विकास की बातें
Punjab Budget 2023: आज के सत्र में राज्यपाल ने पंजाब में हुए विकास की बातों को जोर दिया था। आज यानि शुक्रवार (3 मार्च) को सुबह 10 बजे से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया था। पंजाब के इस बजट सत्र को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र 3 मार्च से 11 मार्च 2023 तक और दूसरा 22 मार्च से 24 मार्च 2023 तक होगा। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 10 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। यह आप सरकार का पहला पूर्ण बजट होने वाला हैं ।
राज्यपाल और मान के बीच अनबन
बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल और मान के बीच थोड़ी अनबन चल रही थी, जिसके चलते पंजाब की आप सरकार ने राजभवन पर 3 मार्च से बजट सत्र बुलाने के कैबिनेट के फैसले का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया था। राज्यपाल ने पिछले सप्ताह सीएम भगवंत मान को लिखे पत्र में संकेत दिया था कि उन्हें सत्र बुलाने की कोई जल्दी नहीं है। आप की सरकार ने तब राज्यपाल के "इनकार" के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने का रुख कर लिया, जहां राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि उन्होंने 3 मार्च से सत्र बुलाया है।
सदन में गूंजें यह मुद्दे :
बता दें सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। पंजाब बजट पर छह मार्च को विस्तार से चर्चा होगी। सत्र के दौरान अजनाला प्रकरण, मूसेवाला हत्याकांड, जेल में गैंगवार, खालिस्तान के मुद्दे को मिल रही शह, बिगड़ी कानून-व्यवस्था, सरकारी खजाने से प्रचार, भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद सत्तारूढ़ दल के विधायकों एवं मंत्रियों पर कार्रवाई न होने के अलावा, किसानों के मुद्दे सदन में गूंजें।
सीएम मान का ट्वीट :
बजट सत्र के बाद सीएम भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा- "16वीं विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन पवित्र सदन में शामिल हुए... राज्यपाल के उद्घाटन भाषण के दौरान गिनाई गई उपलब्धियां पंजाब और पंजाबियों के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं... हम इसे बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे इस सत्र में पंजाब के मुद्दों पर 3 करोड़ पंजाबियों की आवाज को समर्पित रहें"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।