पंजाब की मान सरकार ने शिक्षा को लेकर किए 2 बड़े फैसले और स्कूलों को दिए यह आदेश

पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने शिक्षा को लेकर 2 बड़े फैसले लिए गए हैं, इस दौरान उन्‍होंने प्रवेश शुल्क बढ़ाने पर रोक लगाई एवं सभी दुकानों पर किताबें व यूनिफॉर्म उपलब्ध होने का आदेश जारी किया है।
पंजाब की मान सरकार ने शिक्षा को लेकर किए 2 बड़े फैसले
पंजाब की मान सरकार ने शिक्षा को लेकर किए 2 बड़े फैसले Social Media

पंजाब, भारत। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के आते ही मुख्‍यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। अब राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा को लेकर 2 बड़े फैसले लिए हैं, जो प्रवेश शुल्क और किताबें व यूनिफॉर्म को लेकर हैं।

निजी स्कूलों को प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश :

चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना बयान जारी करते हुए बताया कि, ''पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं।''

पहला - राज्य के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, यह तत्काल प्रभाव से लागू होता है।''

दूसरा - कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा।

स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

साथ ही CM भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब में शिक्षा इतनी महंगी हो गई कि आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। इसलिए आज हमने फैसला लिया है कि कोई प्राइवेट स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेगा और किसी एक दुकान से किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा। हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे

बता दें कि, इससे पहले कल मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को पंजाबी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैैं। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा था कि, ''वह पंजाबी विश्वविद्यालय को कर्ज से मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं ताकि यह उच्च शिक्षा के तौर पर अपना गौरव फिर से हासिल कर सके। मैं पंजाबी विश्वविद्यालय को कर्ज से मुक्त बनाने की गारंटी देता हूं ताकि उत्तर भारत में उच्च शिक्षा की सीट के रूप में अपनी प्राचीन महिमा फिर से हासिल की जा सके। राज्य के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com