पंजाब CM का ऐलान- पेपरलेस होगा पंजाब सरकार का बजट
पंजाब CM का ऐलान- पेपरलेस होगा पंजाब सरकार का बजटSocial Media

पंजाब CM का ऐलान- पेपरलेस होगा पंजाब सरकार का बजट

पंजाब की मान सरकार ने ई-गवर्नेंस की ओर कदम बढ़ाते हुए बजट को लेकर एक नया फैसला लिया और यह ऐलान किया कि, पंजाब सरकार का बजट पेपरलेस होगा।

हाइलाइट्स :

  • पंजाब की मान सरकार का बजट को लेकर एक नया फैसला

  • इस बार पेपरलेस बजट पेश करेगी पंजाब सरकार

  • पंजाब के CM भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

पंजाब, भारत। पंजाब की भगवंत मान सरकार दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर नए-नए फैसले से अपने राज्‍य के लोगों को खुुशखबर दे रही है। अब आज बुधवार को पंजाब की मान सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस की ओर कदम बढ़ाते हुए बजट को लेकर एक नया फैसला लिया है।

पंजाब सरकार इस बार पेपरलेस बजट पेश करेगी :

दरअसल, पंजाब की मान सरकार इस बार कागज़ रहित यानी पेपरलेस बजट पेश करेगी। इस बारे में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में यह ऐलान किया है और अपने से फैसले को ई-गवर्नेंस की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया है। मान सरकार के इस फैसले से 814 पेड़ बचने के साथ ही 34 टन कागज बचेगा।

CM भगवंत मान ने किया ट्वीट :

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- एक खुशखबरी पंजाबियों के नाम... हमारी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पंजाब सरकार का बजट कागज़ रहित (paperless) होगा...इससे खज़ाने के लगभग 21 लाख रुपए बचेंगे...34 टन कागज़ बचेगा...मतलब 814-834 के करीब पेड़ बचेंगे...ई-गवर्नेंस की ओर एक और कदम।

बता दें कि, इससे पहले दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने पेपरलेस बजट का ऐलान किया था एवं दिल्ली विधानसभा में 2 बजट सत्र की कार्यवाही कागज के बिना ही चली थी, सभी डॉक्युमेंट्स सिर्फ ई-पेपर के रूप में ही सदन के पटल पर रखे गए थे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया था कि सदन की कार्यवाही का संचालन डिजिटल तरीके से किया जा सके, इसके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके लिए प्रत्येक MLA को ई-पैड दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co