पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह का खास गोरखा बाबा को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह का खास गोरखा बाबा को किया गिरफ्तारSocial Media

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह का खास गोरखा बाबा को किया गिरफ्तार, इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित

अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है।

पंजाब, भारत। खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बॉडीगार्ड तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है। वह अमृतपाल का खास है।

बता दें, गोरखा बाबा पंजाब के खन्ना का रहने वाला है और अमृतपाल के साथ ही रहता था। उसे खन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की पकड़ से बाहर है। आशंका जताई जा रही है कि, वह महाराष्ट्र के नांदेड़ में छिपा हो सकता है, जहां महाराष्ट्र पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अमृतपाल मामले को लेकर पंजाब पुलिस गुरुवार शाम 5 बजे एक प्रेस वार्ता भी करने वाली है।

डीएसपी पायल हरसिमरत सिंह ने बताया कि, वह लंबे समय से अमृतपाल का गनमैन है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता था, और अक्सर हथियारों के साथ वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करता था।

इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित:

वहीं, पंजाब सरकार ने आज गुरुवार को तरन तारन और फिरोजपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस (संदेश) सेवाओं पर रोक को शुक्रवार दोपहर तक के लिए बढ़ा दिया, जबकि अमृतसर में मोगा, संगरूर, अजनाला उप-संभाग और मोहाली के कुछ इलाकों में पाबंदियां हटा दी गईं। पंजाब के अन्य हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 21 मार्च को बहाल कर दी गई थीं।

गृह विभाग तथा न्याय विभाग की तरफ से सोमवार को जारी किए गए आदेशानुसार, तरनतारन और फिरोजपुर में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 24 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com