Ministers Departments Changed : पंजाब कैबिनेट में बदलाव, गुरमीत सिंह मीत अब संभालेंगे खेल एवं युवा सेवा विभाग
हाइलाइट्स
पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों में बड़ा बदलाव।
साइंस एंड टेक्नोलॉजी को मुख्यमंत्री भगवंत मान देखेंगे।
वाटर रिसोर्स व कंजर्वेशन ऑफ लैंड एंड वॉटर विभाग को जौड़ामाजरा को सौंपा।
Punjab Two Ministers Departments Changed : पंजाब कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर अब खेल एवं युवा सेवा विभाग संभालेंगे। इससे पहले मंत्री गुरमीत सिंह मीत माइनिंग विभाग देखते थे, इसकी जिम्मेदारी अब चेतन सिंह जौड़ामाजरा को सौंपी गई है। इसका आदेश मंगलवार को जारी किया गया है। जारी किये गए आदेश के अनुसार, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग, हेयर के अन्य विभाग साइंस एंड टेक्नोलॉजी को मुख्यमंत्री भगवंत मान देखेंगे वहीं, वाटर रिसोर्स व कंजर्वेशन ऑफ लैंड एंड वॉटर विभाग को जौड़ामाजरा को सौंपा गया है।

दरअसल, बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार माइनिंग के मुद्दे पर घिरती जा रही थी। मंगलवार दोपहर ही नवजोत सिंह सिद्धू ने माइनिंग के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा था जिसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि नांदरा- कलमोट व खेड़ा कलां एरिया में, जहां मैनुअल माइनिंग की इजाजत है, वहां जेई की देखरेख में मशीनों से माइनिंग हो रही है और हजारों ट्रक भरे जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।