NEET JEE Mains 2020: राहुल की सरकार को सलाह-छात्रों की मन की बात सुनेें

NEET JEE Mains 2020: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं, NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए।
NEET JEE Mains 2020: राहुल की सरकार को सलाह-छात्रों की मन की बात सुनेे
NEET JEE Mains 2020: राहुल की सरकार को सलाह-छात्रों की मन की बात सुनेेSocial Media

NEET JEE Mains 2020: देश में जारी कोरोना संकटकाल के चलते इस साल सितंबर में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग हो रही है, इसी बीच अब इस मामले पर छात्रों का साथ देेेेते हुुुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने सरकार से ये बात कही।

सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने आज रविवार को JEE और NEET परीक्षा को लेकर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''सरकार को सितंबर में होने वाली JEE और NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाले छात्रों की बात सुननी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट इसी मामले पर पहले ही छात्रों की ओर से दी गई याचिका को खारिज कर चुका है। स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा बयां कर रहे हैं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं और इसकी परीक्षा 1 सितंबर से शुरू होने वाली है। वहीं, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल 8,58,273 छात्रों ने JEE Mains के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि लगभग 16 लाख NEET के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकृत किया था।

इसको लेकर पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा था कि, “JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की ज़िंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार। मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनो परीक्षाएँ तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करें।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co