Rahul Gandhi Birthday : राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से अपना जन्मदिन मनाने से किया मना
दिल्ली, भारत। देश में माहौल इन दिनों बेहद चिंताजनक बना हुआ है, इस बीच आज 19 जून को नेहरू-गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 52 साल के हो गए हैं। आज उनका जन्मदिन है, लेकिन वे अपने इस खास दिन यानी बर्थडे पर किसी तरह का सेलिब्रेशन नहीं कर रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी जन्मदिन का जश्न मनाने से मना कर दिया है।
क्यों नहीं मना रहे राहुल गांधी जन्मदिन :
दरअसल, देशभर में सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित 'अग्निपथ योजना' का विरोध जारी है। ऐसे चिंताजनक माहौल को देखते हुए ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है। इस बारे में उन्होंने एक संदेश जारी किया, जिसमें लिखा- .

आज कांग्रेस पार्टी का जंतर मंतर पर सत्याग्रह :
हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जन्मदिन के विशेष मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में जंतर मंतर पर सत्याग्रह किए जाने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, ''कांग्रेस के सांसद, उसकी कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाले 'सत्याग्रह' में हिस्सा लेंगे।'' तो वहीं, पार्टी के एक नेता ने कहा, “यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि 'अग्निपथ' योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े रहें।“
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।