दिल्ली: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी की विपक्षी दल के नेताओं संग मीटिंग

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान सरकार पर किस तरह हमला किया जाए, उसको लेकर इस मीटिंग में मंथन हो रहा है।
दिल्ली: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी की विपक्षी दल के नेताओं संग मीटिंग
दिल्ली: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी की विपक्षी दल के नेताओं संग मीटिंगTwitter

दिल्‍ली, भारत। संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दल का कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विरोध-प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह विपक्षी दल के नेताओं की कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ब्रेकफास्ट मीटिंग हो रही है।

सामांतर संसद चलाने की बना रहा रणनीति :

बताया जा रहा है कि, कई विपक्षी दल के नेता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स की मदद से वे विपक्ष को एक साथ रखने की कोशिश करते हुए पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों और महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में सरकार को घेरने के लिए सामांतर संसद चलाने की रणनीति बना रहा है, जिस पर आज इस बैठक में फैसला हो सकता है।

कई दलों के नेता मीटिंग में पहुंचे :

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस, राजद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई दलों के नेता पहुंच गए हैं. संसद के मॉनसून सत्र का जो समय बचा है, उसमें सरकार पर किस तरह हमला किया जाए उसको लेकर इस मीटिंग में मंथन हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि, "दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मीटिंग के लिए राहुल ने 14 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलावा भेजा था। इसमें दोनों सदनों के कांग्रेस सांसद भी मौजूद रह सकते हैं। इस दौरान सभी नेता सदन में उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।"

हमें इस ​आवाज (लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी। और भाजपा और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा।

विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी

तो वहीं, राहुल गांधी की इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कोई भी नेता नहीं है। विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी, जैसे कोरोना पर चर्चा हुई है, वैसे ही पेगासस मसले पर चर्चा होनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co