लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर राहुल की प्रेस वार्ता

लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा- आज हम लखीमपुर खीरी जाकर उन परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे।
लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर राहुल की प्रेस वार्ता
लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर राहुल की प्रेस वार्ताSocial Media

दिल्‍ली, भारत। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद से सियासी घमासान थमने की बजाय प्रचंड होता जा रहा है और अब आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाने वाला, जबकि हिंसा के बाद से ही लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचे।

लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार पर राहुल की प्रेस वार्ता :

राहुल गांधी के नेतृत्व में आज 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी अनुमति देने का आग्रह किया, इस दौरान योगी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। तो वहीं, एआईसीसी मुख्यालय में राहुल गांधी की लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर प्रेस वार्ता की।

किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है :

प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- कुछ समय से हिन्दुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है, भाजपा के गृह राज्य मंत्री और उनके पुत्र की बात हो रही है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूरे देश के किसानों पर व्यवस्थित ढंग से बार-बार आक्रमण हो रहा है; पहला आक्रमण भूमि अधिग्रहण कानून को रिवर्स करने का और दूसरा आक्रमण इन तीन नए कानूनों द्वारा, आज जो किसानों का है वो उनसे छीना जा रहा है। भाजपा के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

आज हम 2 मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर खीरी जाकर उन परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे। धारा 144, 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं। हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है। विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

PM माेदी के लखनऊ दौरे पर बाेले राहुल :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान PM नरेंद्र मोदी के कल के दौरे को लेकर यह भी कहा- कल प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए। ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com