नेशनल हेराल्ड मामले में आज फिर राहुल गांधी की पेशी
नेशनल हेराल्ड मामले में आज फिर राहुल गांधी की पेशी Social Media

नेशनल हेराल्ड मामले में आज फिर राहुल गांधी की पेशी, कल ED ने पूछे थे यह सवाल

ED दफ्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आज फिर लगातार तीसरे दिन नेशनल हेराल्ड मामले में ED पूछताछ करेगी। बीते दिन पूछे गए यह सवाल...

दिल्‍ली, भारत। ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बार-बार ED के दफ्तर जाना पड़ रहा है, आज लगातार तीसरे दिन फिर उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। आज बुधवार को फिर राहुल गांंधाी की ED दफ्तर में पेशी होगी। ऐसे में बीते दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने यह सवाल पूछे थे।

राहुल गांधी से ईडी के द्वारा पूछे गए सवाल :

सूत्रों के मुताबिक, ईडी दफ्तर में कल मंंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एजेंसी ने यह सवाल पूछे, जिस पर वे कई सवालों पर चुप रहे और कुछ सवालों के जवाब दिए-

  • आखिर एजेएल को अदा की गई 50 लाख रुपये की रकम कहां से आई?

  • क्या उन्हें इस रकम के एवज में नेशनल हेराल्ड की संपत्ति मिल जाएगी?

  • यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी किस लिए बनाई।

कांग्रेस के मोदी सरकार पर गंभीर आरोप :

तो वहीं, इस मामले पर कांग्रेस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए गंभीर आरोप लगा रहे है। अब कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं। राहुल किसान, जवान और मजदूरों के लिए आवाज उठाते रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है।''

इतना ही नहीं नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने यह आरोप लगाया है-

ईडी, सीबीआई किसी जांच एजेंसी की तरह नहीं, बल्कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के अग्रिम संगठन की तरह काम कर रही हैं।

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक

मोदी सरकार ने आज देश के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, प्रजातांत्रिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और समावेशी विकास को 'संक्रमण काल के घनघोर अंधियारे' में धकेल दिया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com