रेलवे ने लगाई एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पर रोक, कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट

RRB-NTPC Exam Result: परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी (NTPC) और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है।
RRB-NTPC Exam Result
RRB-NTPC Exam ResultSocial Media

RRB-NTPC Exam Result: परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी (NTPC) और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। रेलवे ने प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति भी बनाई गई है। इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्रालय ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो परीक्षा में पास और फेल हुए स्टूडेंट्स की बात सुनेगी और इससे संबंधित रिपोर्ट रेल मंत्रालय को देगी।

अभ्यर्थी कर रहे थे विरोध-प्रदर्शन:

बता दें कि, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ये विरोध तब और बढ़ गया, जब रेलवे ने सोमवार को ग्रुप डी भर्ती में सीबीटी दो चरणों में लेने की घोषणा की।

वहीं मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि, प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी।

बिहार में छात्रों ने किया जमकर हंगामा:

बता दें कि, आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Exam) के नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पटना समेत बिहार के कई शहरों में छात्रों के हंगामे की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुईं और आरा में छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। पटना में स्टूडेंट्स ने भीखना पहाड़ी, कदमकुआं और सैदपुर इलाकों में पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि यहां से किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि, RRB NTPC CBT 1 परीक्षाएं दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें 1 करोड़ 40 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के रिजल्‍ट 14-15 जनवरी 2022 को जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही छात्र रिजल्‍ट में गड़बड़‍ियों के आरोप के साथ विरोध कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com