यात्रीगण ध्यान दें- रेलवे ने 314 ट्रेनों को किया रद्द
यात्रीगण ध्यान दें- रेलवे ने 314 ट्रेनों को किया रद्द Syed Dabeer Hussain - RE

यात्रीगण ध्यान दें- रेलवे ने 314 ट्रेनों को किया रद्द

भारतीय रेलवे ने आज 300 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया, इस दौरान झारखंड एक्‍सप्रेस, नॉर्थईस्‍ट एक्‍सप्रेस, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस और शान ए पंजाब एक्‍सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई गाड़ियां नहीं चलेंगी।

दिल्‍ली, भारत। इन दिनों मौसम के करवट लेने के कारण कभी कोहरा तो कभी मौसम खराब बना हुआ है, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने मजबूरी में आकर आज मंगलवार को 300 से अधिक ट्रेनों को ने चलाने का फैसला लेते हुए कई ट्रेने रद्द कर दी है।

314 ट्रेनें की रद्द :

बताया जा रहा है कि, खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत व निर्माण कार्य की वजह से 24 जनवरी को भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेनें रद्द कर दी है। यात्रीगण ध्यान दें कि, अगर आप भी आज ट्रेन में सफर करने वाले है, तो पहले ट्रेनों का स्‍टेटस जरूर चेक कर लें। क्‍योंकि ट्रेनें रद्द करने के अलावा कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल और डायवर्ट भी किया गया है। आज रेलवे की पटरी पर शताब्दी, जनशताब्दी, कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं दौड़ेगी। इस दौरान झारखंड एक्‍सप्रेस, नॉर्थईस्‍ट एक्‍सप्रेस, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस और शान ए पंजाब एक्‍सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

25 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 8 ट्रेनों को डायवर्ट किया :

भारतीय रेल की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम पर अपलोड की गई लिस्‍ट के अनुसार, रद्द की गई 316 ट्रेनों में से 277 ट्रेने पूरी तरह से, जबकि 39 ट्रेने आंशिक रूप से रद्द की गई है। यह भी बताते चलें कि, आज जो ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गोवा और अन्य राज्यों से चलने वाली ट्रेने हैं। इसके अलावा रेलवे द्वारा 25 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 8 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। तो वहीं, इसी के एक दिन पहले भी रेलवे ने 366 ट्रेनें रद्द की थी।

रद्द हुई ट्रेनें-

  • 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला

  • 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर

  • 00469 हावड़ा जंक्शन – नई दिल्ली

  • 01605 पठानकोट – जौलमुखी रोड

  • 01625 धुरी जंक्शन – बठिंडा

  • 03592 आसनसोल – बोकारो स्टील सिटी

  • 04268 प्रतापगढ़ जंक्शन – वाराणसी

  • 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली

  • 12367 विक्रमशिला एक्‍सप्रेस भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल

  • 2398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली – गया जंक्शन

  • 12370 कुंभ एक्‍सप्रेस देहरादून- हावड़ा

  • 12497 शेन पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली – अमृतसर जंक्शन

  • पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या

  • 12596 हमसफ़र एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, झारखंड एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल हतिया

  • 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी

  • 4218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ प्रयागराज संगम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com