स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट वाले यात्री भी कर सकेंगे सफर

देश में कोरोना संकट के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि, रेलवे ने अब वेटिंग टिकट वालों को सफर करने की सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट की शुरुआत करने वाला है।
स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट वाले यात्री भी कर सकेंगे सफर
स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट वाले यात्री भी कर सकेंगे सफरProiyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। कोविड-19 जैसे जानलेवा वायरस से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए भारत में लॉकडाउन लागू है, जिसके कारण लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा है, हालांकि सरकार अब धीरे-धीरे ठप्प पड़ी सुविधाओं को खोलने की अनुमति दे रही है। वहीं, ट्रेनों का संचालन भी शुरू होने पर दूसरे शहरों में फंसे लोग अपने घरों के लिए प्रस्‍थान करने लगे हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग हो रही है, तो कुछ लोगों के टिकट वेटिंग में भी रह गए हैं, ऐसे में अब रेलवे द्वारा वेटिंग टिकट वालों को भी सफर करने की सुविधा देने का फैसला किया है।

22 मई से वेटिंग टिकट की शुरुआत :

जी हां! रेलवे अब स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट की शुरुआत करेगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड द्वारा बुधवार को आगामी सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया है। बता दें कि, वर्तमान विशेष ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट बुक किये जा रहे थे, वहीं 22 मई से शुरू हो रही यात्राओं के वास्ते 15 मई से टिकटों की बुकिंग में प्रतीक्षा सूची में टिकट बुक कराने का प्रावधान होगा। अब इस तरह काटे जाएंगे वेटिंग टिकट-

  • 1 एसी में 20 वेटिंग टिकट

  • एग्जीक्यूटिव क्लास में 20 वेटिंग टिकट

  • 2 एसी में 50 वेटिंग टिकट

  • 3 एसी में 100 वेटिंग टिकट

  • एसी चेयर कार में 100 वेटिंग टिकट

  • जबकि, स्लिपर में 200 वेटिंग टिकट

वहीं, रेलवे के विभिन्न जोन को भेजे गये बोर्ड के इस आदेश से यह संकेत देखने को मिला रहा है कि, रेलवे वर्तमान वातानुकूलित ट्रेनों की बजाय मिली-जुली सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है यानी बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। बता दें कि, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 मई 2020 से रेल सेवाओं का परिचालन शुरु किया है, हालांकि अभी सिर्फ चुनिंदा मार्गों पर ही 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चल रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com