सिर्फ जुलाई की बारिश ने तोड़ा दिल्ली में 18 साल का रिकॉर्ड

राष्टीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं इस बारिश ने पिछले 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सिर्फ जुलाई की बारिश ने तोड़ा दिल्ली में 18 साल का रिकॉर्ड
सिर्फ जुलाई की बारिश ने तोड़ा दिल्ली में 18 साल का रिकॉर्डSocial Media

दिल्ली, भारत। भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बहुत बुरा हाल है। इन राज्यों में लगातार भारी बारिश के कारण आसपास के कई इलाके और गावों पूरी तरह जल मग्न हो गए है। इन राज्यों में चारों तरह बारिश के चलते आई बाढ़ से पानी-पानी ही नजर आरहा है। ठीक यही स्थिति इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी दिखाई दे रही है। क्योंकि यहां पिछले दिनों में भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं इस बारिश ने पिछले 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड :

भारत के मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मानसून के आने से लेकर अब तक भारी बारिश के कारण कई राज्य के कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है। कई सड़कों पर रेलवे ट्रेक पर भी पानी ही पानी है। यहां मात्र जुलाई में हुई बारिश इतनी ज्यादा थी कि, दिल्ली में हुई इस एक महीने की भारी बारिश ने बीते 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोरोना महामारी के बीच यहां 18 साल बाद बारिश ने ऐसा रौद्र रूप ले लिया है। हर कोई यहां बारिश से परेशान है। दिल्ली में इससे पहले साल 2003 में ऐसी बारिश देखने को मिली थी। तब से अब तक यहाँ ऐसी बारिश नहीं हुई, लेकिन मात्र जुलाई के महीने में ही यहां अब तक की सबसे अधिक यानी 381 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और यदि ये बारिश नहीं थमी तो लोगों की मुश्किल और भी बढ़ सकती है।

24 घंटे में हुई बारिश :

बताते चलें, जहां दिल्ली में जुलाई की बारिश ने पिछले 18 साल के रिकॉर्ड हो तोड़ा है। वहीं, यहां 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने पिछले 8 साल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है, क्योंकि यहां मंगलवार को 8 साल बाद 24 घंटे सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। इस प्रकार देखा जाए तो दिल्ली में मंगलवार की सुबह मात्र तीन घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। इसके अलावा पूरे जुलाई के महीने में अब तक 381 मिलीमीटर बारिश हुई है। बता दें, साल 2013 में दिल्ली में 21 जुलाई को 123.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। जबकि इस साल इस महीने दिल्ली में अभी 14 दिन ही बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co