Weather Forecast
Weather ForecastSocial Media

महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में बारिश से बढ़ी मुसीबत, हिमाचल में अलर्ट जारी

Weather Forecast: देश के अधिकतम हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Weather Forecast: देश के अधिकतम हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। लगातार बारिश होने से कई जगह जलभराव की घटनाएं सामने आई है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने विभिन्न प्रकार की चेतावनी जारी की है।

हिमाचल में यलो अलर्ट जारी:

शिमला के मौसम विभाग के अनुसार, वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि, हमने 8-9 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 4-5 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी।

मुंबई समेत महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट:

मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, बीते दिन गुरुवार को भी ज्यादातर इलाकों में बादल जमकर बरसे। इसी बीच मुंबई समेत महाराष्ट्र में आज बारिश का अलर्ट है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को शहर और उपनगरों में भारी बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई थी। ऐसे में आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है, तो मुंबई में भी RED Alert जारी है।

बारिश की वजह से केरल में कई घर क्षतिग्रस्त:

बता दें कि, केरल में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। केरल के कन्नूर में बारिश की वजह से कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। केवल केरल ही नहीं बल्कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी भारी बारिश के आसार हैं और इस वजह से यहां पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में व्यापक वर्षा और बिजली गिरने की संभावना:

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग भारी वर्षा के साथ व्यापक/ व्यापक वर्षा और गरज / बिजली गिरने की संभावना है।

उत्तरप्रदेश में 9 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है बारिश:

वहीं, अगर उत्तरप्रदेश में मौसम की बात की जाए तो, भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है, जहां पर अगले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की बारिश होगी, तो वहीं पर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, 9 से 12 जुलाई के बीच एक बार फिर अच्‍छी बारिश हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com