राज ठाकरे ने योगी सरकार को तहे दिल से दी बधाई और जताया आभार, जानें वजह...
महाराष्ट्र, भारत। मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने पर विवाद के बीच बीते दिनों योगी सरकार के निर्देश के तहत तमाम धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है। योगी सरकार के इस कदम से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे काफी खुश हुए और ट्वीट के जरिए यह रिएक्शन दिया।
लाउडस्पीकर हटाने के लिए योगी सरकार को तहे दिल से बधाई :
दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष प्रमुख राज ठाकरे द्वारा आज अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट साझा किया गया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बधाई दी है और उनका आभार जताया है। राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा, "धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं।"
अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए :
बता दें कि, पिछले दिनों धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजाए जा रहे लाउडस्पीकर को लेकर काफी विवाद हो रहा था। लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति भी गरमाई, इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निर्देश दिए थे कि, ''लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के हिसाब से चलाएं। लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा अब लाउडस्पीकर बजाने के लिए पहले परमिशन लेनी होगी।''
धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर हटाए गए :
ताे वहीं, उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज़ कम की गई है।" इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर भी हटाए जा रहे हैं, अभी तक लखनऊ जोन में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लगभग 912 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 6400 लाउडस्पीकरों की आवाज को मापदंडों के अनुसार कम कर दिया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।