राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित

राजस्थान बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा आज 8 जुलाई 2020 को हो चुकी है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषितSocial Media

राजस्थान, भारत। देश में फैली कोरोना वायरस के संकटकाल के चलते 10वीं और 12वीं के बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं हो सकी, जिसके चलते बोर्ड के रिजल्ट आने में विलंब हुआ। हालांकि, अब एक-एक करके सभी राज्यों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। आज 8 जुलाई को झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) दसवीं बोर्ड के बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट :

इस वर्ष 2020 में 91.96% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2019 में 92.88% रिजल्ट रहा था, यानी पिछले वर्ष से एक फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.90 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 90.61 रहा है। सभी छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या फिर http://rajresults.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

बताते चलें, अभी राजस्थान आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे जारी नहीं हुए हैं, हालांकि बोर्ड जल्द ही इसकी तारीख की घोषणा करेगा।

बता दें कि, अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान भी इस साल शेष बोर्ड परीक्षाओं को लेने में असफल रहा था। राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं साइंस की परीक्षा 5 मार्च से 3 अप्रैल तक होनी थी। परन्तु कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यह पूरी नहीं हो सकीं। इसके बाद स्टूडेंट्ड की शेष परीक्षाओं का आयोजन जून 2020 में किया गया। हालांकि, इसमें भी कुछ जो स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों के थे या कुछ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वह इनमें भाग नहीं ले सकें हैं। राजस्थान बोर्ड ने सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6201 कर दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co