राजस्‍थान के CM गहलोत और पायलट ने World Tribal Day की दी शुभकामनाएं

विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर शुभकामना संदेश साझा किया।
राजस्‍थान के CM गहलोत और पायलट ने World Tribal Day की दी शुभकामनाएं
राजस्‍थान के CM गहलोत और पायलट ने World Tribal Day की दी शुभकामनाएंTwitter

राजस्‍थान, भारत। आदिवासी समाज विश्व की विविधता का परिचायक है और आज का दिन आदिवासी समाज के लोगों के लिए खास भी है। दरअसल, आज 9 अगस्‍त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) है। इस अवसर पर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आदिवासी समाज के लोगों के लिए ट्वीट के जरिए शुभकामना संदेश साझा किया।

प्रदेशवासियों विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों को शुभकामनाएं :

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों को शुभकामनाएं। यह दिन आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा व इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिए संकल्पबद्ध होने का दिन है। हमारे आदिवासी समाज के लोग प्राचीन समय से ही संस्कृति एवं प्रकृति के रक्षक रहे हैं।

हमारी सरकार आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार लाकर इस समुदाय की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं :

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा- जल-जंगल-जमीन के सजग प्रहरी, हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के संवाहक, प्रकृति के सच्चे सेवक आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर विश्व की सबसे प्राचीन आदिवासी सभ्यता, संस्कृति के संरक्षण एवं आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें।

तो वहीं, राजभवन राजस्थान के ट्वीट पर लिखा- देश व प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना। वनवासी बंधुओं की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा को जीवंत बनाए रखते हुए उनकी सर्वांगीण प्रगति सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co