राजस्थान के करौली में पुजारी हत्याकांड पर भाजपा के निशाने पर गहलोत सरकार

राजस्थान में तीव्र गति से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अब करौली में पुजारी की हत्या हुई। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-अब राहुल गांधी गहलोत से इस्तीफा मांगें।
राजस्थान के करौली में पुजारी हत्याकांड पर भाजपा के निशाने पर गहलोत सरकार
राजस्थान के करौली में पुजारी हत्याकांड पर भाजपा के निशाने पर गहलोत सरकारPriyanka Sahu -RE

राजस्थान, भारत। देश में कोरोना महामारी के काल में आए दिन सामने आ रही नई-नई घटनाओं को लेकर देश की जनता भयभीत, डरी व सहमी हुई है। इन घटनाओं के बारे में सुनकर ऐसा लगता है, जैसे अपराधियों में कानून का जरा भी डर नहीं है। अब हाल ही में कांग्रेस सरकार के राज्‍य यानी राजस्‍थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके से एक पुजारी के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया है।

हालांकि, राजस्‍थान के करौली में हुई ये घटना आज नहीं बल्कि बुधवार की है, यहां जमीन के विवाद को लेकर बाबूलाल वैष्णव नाम के पुजारी को कुछ लोगों ने जला दिया। इस दौरान जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार के दिन को पुजारी की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है एवं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

भाजपा के निशाने पर गहलोत सरकार :

करौली में मंदिर जमीन के विवाद को लेकर पुजारी की हत्‍या मामले के बाद अब राजस्‍थान की गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है। भाजपा के नेता अब इस घटना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ सवाल खड़े कर रहे है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को घेरा है।

करौली में एक मंदिर के पुजारी को गुंडों ने जिंदा जला दिया, जो मंदिर से जुड़ी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। राजस्थान के सभी हिस्सों से बलात्कार की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय इन मुद्दों पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्हें या तो राजस्थान सरकार से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए या इसकी बेहतरी के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा :

तो वहीं, इससे पहले राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा- करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है।

राजस्थान में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।

वसुंधरा राजे

CM गहलोत ने कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा :

बता दें, करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी के साथ हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि, "सपोटरा में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co