राजस्थान पंचायत चुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम- कांग्रेस का सूपड़ा साफ

राजस्थान के जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा विजयी, तो वहीं सत्तारूढ़ कांग्रस को करारा झटका। तो वहीं, चुनावों में भाजपा की जीत के बाद तमाम बीजेपी नेताओं ने जनता का आभार जताया...
राजस्थान पंचायत चुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम- कांग्रेस का सूपड़ा साफ
राजस्थान पंचायत चुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम- कांग्रेस का सूपड़ा साफPriyanka Sahu -RE

राजस्थान, भारत। राजस्थान में पंचायत चुनाव का परिणाम जारी हो गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धामकेदार जीत का परचम लहराया है और सत्तारूढ़ कांग्रेस को इन चुनावाें में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

किसने कितनी सीट जीती :

राजस्थान में 21 जिलों में हुए पंचायत चुनावों के लिए मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है, जो इस प्रकार है-

  • राजस्थान पंचायत चुनाव में पंचायत समिति की 4,371 सीटें थी।

  • पंचायत समिति की 4,371 सीटों में से बीजेपी ने 1,989 सीटें जीती हैं।

  • इसके अलावा कांग्रेस ने 1,851 सीटों पर जीत हासिल की है।

  • तो वहीं, ज़िला परिषद की 636 सीटों में से 353 सीटों पर बीजेपी जीती है।

  • जबकि, 252 सीटों पर कांग्रेस विजय रही।

बीजेपी नेताओं ने जताया जनता का आभार :

राजस्थान पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राजस्थान की जनता का आभार जताया है। तो वहीं, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा- राजस्थान के जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों में प्राप्त विजय की राजस्थान भाजपा के हर कार्यकर्ता को हार्दिक बधाई। यह विजय, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व भाजपा की जनपक्षीय नीतियों के प्रति जनविश्वास का प्रकटीकरण है। यह जनकल्याण की भावना की जीत है।

BJP की जीत पर बोले जावड़ेकर :

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इस जीत पर कहा कि, "राजस्थान में ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली। ज़िला परिषद के चुनाव में 636 सीटों में से 353 सीटें बीजेपी ने जीतीं। पंचायत समिति की 4,371 सीटों में से 1,990 सीटें बीजेपी को मिलीं।"

5 जिलों में सिमटी कांग्रेस :

बता दें, राजस्थान में पंचायत चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली, जबकि कांग्रेस सिर्फ 5 जिलों में सिमट कर रह गई है। इतना ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी अपना गढ़ इस चुनाव में नहीं बचा पाए। वहीं 6 मंत्रियों भी अपना प्रभार का जिला नहीं बचा पाए, जिसके कारण माना जा रहा है कि, जल्द ही कैबिनेट विस्तार में इन मंत्रियों का पर कतरा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com