Rajasthan Political Crisis update
Rajasthan Political Crisis updateSocial Media

पायलट ने की मुलाकात और गहलोत ने मांगी सोनिया गांधी से माफ़ी, दिग्विजय सिंह ने लिया नामांकन फॉर्म

गुरुवार दिल्ली में सचिन पायलट और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई। उससे पहले गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर माफ़ी मांगी है। वहीं, दिग्विजय सिंह ने चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लिया है।

राजस्थान, भारत। हाल ही में खबर सामने आई थी कि, राजस्थान में गहलोत सरकार के 92 विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से यहां की राजनीति में जमकर उथलपुथल दिखाई दी। किसी की चिंता बढ़ गई है तो, किसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, अब यहां हालात कुछ अलग नज़र आ रहे हैं। क्योंकि, गुरुवार दिल्ली में सचिन पायलट और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई। बता दें, इनकी यह मुलाकात 10 जनपथ पर हुई। इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने अपनी मीडिया से बातचीत दौरान कई बातें कहीं है।

सचिन पायलट और सोनिया गांधी की मुलाकात :

दरअसल, काफी दिन से राजस्थान में हो रही राजनीतिक ऊथलपुथल के बीच गुरुवार को सचिन पायलट भी सोनिया गांधी की मुलाकात हुई। दोनों की यह मीटिंग एक घंटे तक चली। बताते चलें, सचिन पायलट ने सोनिया गांधी के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि, उनका फोकस राजस्थान ही रहेगा। उन्होंने 2023 के चुनाव में कड़ी मेहनत करके जीत हासिल करने की भी बात कही। सचिन पायलट द्वारा कही इस बात से कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे है। हालांकि उन्होंने कोई भी बात साफ़-साफ़ नहीं बताई है।

सचिन पायलट ने बताया :

इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया के सामने कहा कि, 'मैंने आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने शांतिपूर्वक मेरी बात सुनी। हमने जयपुर में जो कुछ भी हुआ उसको लेकर विस्तार से बातचीत की। मैंने उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है, साथ ही उन्हें अपना फीडबैक भी दे दिया है। राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी ही लेंगी। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि, अगले 12-13 महीनों में हम अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में कामयाब होंगे। फिलहाल हमारा ध्यान राजस्थान में 2023 का चुनाव जीतना है। इसके लिए हमें एक साथ मिलकर कड़ी मेहनत करनी है।'

गहलोत ने सोनिया गांधी से मांगी माफ़ी :

खबरों के अनुसार, आज सोनिया गांधी और सचिन पायलेट की मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगभग 1.30 घंटे की मुलाकात की। इस बैठक के बाद गहलोत ने ऐलान कर दिया कि, वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, 'राजस्थान में जो कुछ हुआ, उसके लिए वे काफी दुखी हैं, वे काफी आहत हुए हैं।' साथ ही उन्होंने इसके लिए सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है। अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि, उनके हाथ से अब सब निकल चुका है।

दिग्विजय सिंह ने लिया नामांकन फॉर्म :

बताते चलें, राजस्थान में मच रहे घमासन के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लेने के बाद कहा कि, 'वह आखिरी दिन नामांकन भरेंगे।' उधर, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया है कि, 'सोनिया गांधी अगले 48 घंटे में राजस्थान के CM फेस पर फैसला लेंगी।' इसके बाद साफ़ हो जाएगा कि, राजस्थान में अगर फिर से कांग्रेस सरकार आती है तो, मुख्यमंत्री कौन बनेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co