अस्पताल में चूहे के हमले की पीड़िता से ओम बिरला ने की मुलाकात
अस्पताल में चूहे के हमले की पीड़िता से ओम बिरला ने की मुलाकातSyed Dabeer Hussain - RE

राजस्थान: अस्पताल में चूहों ने कुतरी महिला की पलकें, पीड़िता से मिलने पहुंचे ओम बिरला

राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में एक सरकारी अस्पताल की ICU में इलाज करा रही एक लकवाग्रस्त महिला की पलकों को चूहों ने कुतर दिया। घटना सामने आने के बाद ओम बिरला (Om Birla) अस्पताल पहुंचे।

कोटा, भारत। राजस्थान (Rajasthan) के एक सरकारी अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में एक सरकारी अस्पताल की ICU में इलाज करा रही एक लकवाग्रस्त महिला की पलकों को चूहों ने कुतर दिया। घटना सामने आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) एमबीएस अस्पताल पहुंचे और महिला मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

पीड़िता से मिलने पहुंचे ओम बिरला:

बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में चूहे के हमले की पीड़िता से मुलाक़ात की। लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचने के बाद वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल का हाल देख बिरला भी दंग रह गए।

ओम बिरला ने कही यह बात:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, "ICU जैसे वार्ड में ऐसी घटना का घटना चिंता का विषय है। अस्पताल के अंदर स्वच्छता होनी चाहिए। मैंने अभी भी देखा कि यहां गंदगी का अंबार है। मैंने मंत्री जी को कहा है कि, वे खुद यहां आकर एक बार देखें और यहां की स्वच्छता की कमियों को सुधारें।"

इस दौरान उन्होंने कहा कि, "महिला के साथ जो घटना घटी वह पीड़ादायक है। इतने बड़े अस्पताल के अंदर बेड पर चूहे आकर मरीज़ को काटे यह चिंता का विषय है। कमियों को ठीक किया जाए।"

कोटा के उप अधीक्षक ने कही यह बात:

वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एमबीएस अस्पताल, कोटा के उप अधीक्षक समीर टंडन ने मंगलवार को कहा कि, "महिला की आंख चूहों द्वारा कुतरने के मामले में हम जांच करेंगे। हमारे पास मासिक कीटनाशक नियंत्रण है। अगर ऐसा कुछ हुआ, तो यह स्टाफ की जिम्मेदारी है। उनका अटेंडेंट उनके साथ था।"

उन्होंने आगे कहा, "रूपवती बाई एक 55 वर्षीय मरीज हैं, जो पिछले 45 दिनों से स्ट्रोक यूनिट में भर्ती हैं। वह गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पीड़ित हैं। कल रात, एक चूहे ने उसकी दाहिनी आंख में काट लिया। हम घटना की जांच करेंगे।"

जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान कोटा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लकवे से ग्रस्त महिला का इलाज चल रहा है। इस दौरान वहां चूहों ने महिला की आंख की पलक को कुतर दिया, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com