प्रदेश कांग्रेस कमिटी की मैराथन फीडबैक बैठक
प्रदेश कांग्रेस कमिटी की मैराथन फीडबैक बैठकSocial Media

कट सकता है 30% मंत्रियों का टिकट, प्रदेश कांग्रेस कमिटी में मैराथन फीडबैक बैठक

जयपुर, राजस्थान: प्रदेश कांग्रेस कमिटी में मैराथन फीडबैक बैठक की जा रही है, जिसमे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के मंत्री और सारे बड़े नेता भी शामिल हुए है।

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमिटी में मैराथन फीडबैक बैठक की जा रही है, जिसमे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सीएम अशोक गहलोत के साथ बाकी प्रदेश के मंत्री और सारे बड़े नेता भी शामिल हुए है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा रहे है जैसे की सबसे जरूरी फैसला यह है की थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले करने के लिए सभी मंत्रियों ने अपनी सहमति जता दी है। 2016 के बाद भर्ती हुए थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले होंगे। वहीं एक ऐसा सुझाव भी आया है जिससे राजस्थान के राजनीति में वापिस से भूकंप आ सकता हैं।

कट सकता है 10 मंत्रियों का टिकट

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और राजेंद्र यादव ने 30% मंत्रियों के टिकट काटने का सुझाव दिया है, जिससे लगभग 10 मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं। मंत्रियों का कहना है की हारे हुए उम्मीदवारों की सीटों पर पहले ही टिकट तय कर देने चाहिए। चुनाव से काफी पहले जिन्हें टिकट देना हे उन्हें इशारा कर दीजिए ताकि वे काम कर सकें। जब चुनाव के नजदीक टिकट काटेंगे तो नुकसान होगा।

छाया रहा आरपीएससी के पेपर लीक का मामला-

पेपर लीक के मुद्दे पर आधे घंटे तक चर्चा हुई। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि "पेपरलीक पर विपक्ष से पहले हमारे ही लोग सरकार के खिलाफ बोलते हैं, यह ख़ुदकुशी है।हमारे ही लोग खिलाफ बोलेंगे तो बाकी क्या रह जाता है। पेपरलीक दूसरे राज्यों में भी हुए हैं। हमने तो तत्काल एक्शन लिया है, पेपरलीक करने वाले जेल में हैें। फिर भी हमारे ही लोग सवाल खड़े करते हैं।"

सीएम गहलोत का इशारा गृह रक्षा राज्य मंत्री और नागरिक सुरक्षा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान की तरफ था, जिन्होंने कांग्रेस अधिवेशन के बीच में ही पेपर लीक काे लेकर खुद की सरकार पर ज़ुबानी हमला किया था। गुढ़ा ने कहा था कि एक परीक्षा सही तरीके से नहीं करवा सकते, हम फेल हो गए हैं। पेपर लीक सरकार का सबसे बड़ा फेलियर है और यह पेपर लीक सरकार के सब कामों पर भारी पड़ेगा।

सचिन– गहलोत झगड़े को खत्म करने की अपील की है

मंत्रियों की बैठक के दौरान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के गुटो के बीच जारी झगड़े को चुनाव से पहले खत्म करवाने का सुझाव दिया है। मंत्री उदयलाल ने कहा कि खेमेबंदी और टॉप लेवल की गहलोत-पायलट की लड़ाई को पहले खत्म करवाने का मैसेज जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com