अजमेर के पीसांगन में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत
अजमेर के पीसांगन में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौतSocial Media

अजमेर के पीसांगन में तालाब में डूबने से एक ही गांव के 4 बच्चों की मौत, मचा हड़कंप

राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले के उपखंड पीसांगन से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पीसांगन थाना इलाके में एक ही गांव चार बच्चों की तालाब में डूबने (Drowning) से मौत हो गई।

अजमेर, भारत। राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले के उपखंड पीसांगन से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पीसांगन थाना इलाके में एक ही गांव के चार बच्चों की तालाब में डूबने (Drowning) से मौत हो गई। जिसके बाद गांव में मातम पसर गया। बच्चों के शव देखकर उनके परिजन बिलख पड़े।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पीसांगन (Pesangan) थाना इलाके के नयागांव प्रतापपुरा में हुआ। यहां मवेशी चरा रहे चार मासूम बच्चे नाड़ी में डूब गए। जब वापस घर नहीं लौटे तब उन्हें चारों ओर ढूंढा गया। तालाब के पास उनके कपड़े मिले। इससे परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। पहले उन्होंने अपने स्तर पर उनको ढूंढा लेकिन जब नहीं मिले तो पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन से नाड़ी की पाल तुड़वाते हुए पानी की निकासी शुरू करवाई। बाद में उसमें बच्चों की तलाश की। ग्रामीण रातभर सोए नहीं और वे तालाब के पास बैठे रहे।

अधिकारी प्रियंका बड़गुर्जर ने बताया:

हादसे को लेकर पीसांगन उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गुर्जर ने बताया कि, अजमेर से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने मोर्चा संभालते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात 12.30 बजे नाड़ी से चारों बच्चों के शव बाहर निकालने में सफलता मिल पाई। शवों को पानी से बाहर निकालने के बाद उनको पीसांगन मोर्चरी लाया गया। वहां आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। बच्चों के शव देखकर उनके परिजन बिलख पड़े।

मृतकों की हुई पहचान:

हादसे में मारे गए चारों बच्चे 13 से 15 साल की उम्र के बीच के हैं। उनकी पहचान गांव के ही रहने वाले गोपाल, भोजराज, सोनाराम और लेखराज के रूप में हुई है। बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकालने के बाद उनको पीसांगन मोर्चरी लाया गया। वहां आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com