राजस्थान में कल से 5G सेवाए शुरू
राजस्थान में कल से 5G सेवाए शुरूSocial Media

राजस्थान में कल से 5G सेवाए शुरू, नहीं बदलनी पड़ेगी सिम

जयपुर, राजस्थान: रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं के लिए राजस्थान के 3 शहरों में 5G की सेवा कल से शुरू कर दी जायगी। राज्य के जयपुर, उदयपुर और जोधपुर शहर में 5G की सेवा शुरू हो जाएगी।

जयपुर, राजस्थान। रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं के लिए राजस्थान के 3 शहरों में 5G की सेवा कल से शुरू कर दी जायगी। राज्य के जयपुर,उदयपुर और जोधपुर शहर में 5G की सेवा शुरू हो जाएगी। कंपनी के अनुसार इसमें 1000 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल इस सर्विस का लोकार्पण करेंगे। भारती एयरटेल ने भी जयपुर में हाल ही में 5G सर्विस का ट्रायल लिया था।रिलायंस जियो की 5G सर्विस में तेज़ गति से इंटरनेट चलने का दावा कंपनी ने किया है l।

नहीं बदलनी पड़ेगी सिम

रिलायंस कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 5जी सर्विस के लिए सिम बदलने की दिक्कत से मुक्ति मिल गई है। कंपनी का कहना है कि जो 4जी सिम अभी मोबाइल फोन में हैं, वहीं सिम ऑटो अपग्रेड होकर 5जी सर्विस में कन्वर्ट हो जाएगी। बस आपका स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट वाला होना चाहिए। एयरटेल कंपनी ने भी जयपुर में अपना ट्रायल किया है, जिसमे उन्हे भी 1000 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की है। एयरटेल भी इसी महीने के अंत तक अपनी 5G सेवाएं राजस्थान में शुरू कर देगा।

5G सर्विस के 5 बड़े फायदे

  • हाई स्पीड इंटरनेट- 5जी सर्विस की शुरुआत हो जाने के बाद यूजर्स फास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकेंगे। किसी भी फोटो-वीडियो को डाउनलोड करने या अपलोड करने के लिए आपको किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी होगी।

  • बेहतर वीडियो कॉलिंग- 5जी सर्विस से लोगों को एक अच्छी कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट स्पीड मिलेगी। साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान कनेक्शन प्रॉब्लम, स्लो वीडियो या कोई क्वालिटी में फर्क नहीं आएगा।

  • फास्ट डाउनलोडिंग स्पीड- 4जी की तुलना में 5जी सर्विस से आपको फास्ट डाउनलोडिंग का एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसके लिए आपको घंटों रुकना नहीं पड़ेगा। फिल्म हो या कोई वीडियो 5जी से पलक झपकते ही ये डाउनलोड हो जाएंगी।

  • नहीं होगी कॉल ड्रॉप की समस्या- 4जी यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है। हालांकि, 5जी के होने पर इससे छुटकारा पाया जा सकेगा।

  • मिलेगी क्लियर ऑडियो- 4जी यूजर्स के लिए सिर्फ कॉल ड्रॉप ही एक समस्या नहीं है बल्कि क्लियर ऑडियो ना मिल पाना भी एक सबसे बड़ी समस्या है। हालांकि, इसे भी दूर करने के लिए 5जी सर्विस को अपनाया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com