83 अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन
83 अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन Social Media

जयपुर में आज से पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की शुरुआत, CM बोले 'धनखड़-बिरला पर प्रदेश को गर्व'

जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।

जयपुर, राजस्थान। जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। पूरे देश के राज्यों के विधानसभा के सभापति इसमें शामिल हुए। राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हुए। सम्मेलन में सांसद किरोणी लाल मीणा, सांसज घनश्याम तिवाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

ओम बिरला ने कहा– आम जनता की आकांक्षाएं पूरी करना हमारा लक्ष्य

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, आम जनता की आकांक्षाएं पूरी हों, इसके लिए इस सम्मेलन के जरिए प्रयास किया जा रहा है। संबोधन में अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने अनुभवों की चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि, इतने वर्षों में हमारा विधानमंडल प्रभावी रहा है। भारत के लोकतंत्र में सभी को आजादी है। इससे ही लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन हुए हैं। इसे प्रभावी रुप से विश्व की संसदों के सामने भी रखा गया है, जहां से भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

जगदीप धनकर और ओम बिरला पर प्रदेश को गर्व

सीएम गहलोत ने कहा कि, पंडित नेहरू की सरकार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भीमराव आंबेडकर जैसे नेता थे। जिनके चलते देश में एक गौरवशाली परंपरा रही है। इसलिए यह न्यायपालिका स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि, राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दोनों ही राजस्थान के सदन के सदस्य रह चुके हैं। हमें इस बात का गर्व है कि राजस्थान के ये दोनों दिग्गज आज देश की संसद को चला रहे हैं।

पीठासीन अधिकारियों पर भी है जिम्मेदारी

सीएम ने कहा कि, देश का भविष्य सुनहरा है इसे और मजबूत करने के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए की देश में जो माहौल बना रहता है। इसका काफी हद तक सदन में प्रभाव पड़ता है, ऐसे में पीठासीन अधिकारी पर काफी जिम्मेदारी आ जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com