टोंक में सचिन पायलट
टोंक में सचिन पायलटRaj Express

सीबीआई, ईडी के जरिये 95 प्रतिशत मुकदमें सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए : सचिन पायलट

सरकारी आंकडों के अनुसार इलेक्ट्रॉल बॉण्ड के माध्यम से हजारों करोड़ रूपये राजनैतिक दलों को चन्दे के रूप में दिये गये हैं जिनमें से 90 से 95 प्रतिशत चन्दा भाजपा को दिया गया है।

टोंक, राजस्थान। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जनता द्वारा दिये गये पूर्ण बहुमत का दुरूपयोग कर नियमों-कायदों को ताक पर रख देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने का काम कर ही है जो लोकतंत्र के खिलाफ है।

श्री पायलट ने करौली एवं टोंक जिले के दौरे के दौरान एक सभा में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार पिछले नौ वर्षों से सत्ता में पूर्ण बहुमत से काबिज हैं । वह राजनैतिक दलों को चन्दा देने के लिए इलेक्ट्रॉल बॉण्ड लेकर आयी। सरकारी आंकडों के अनुसार इन इलेक्ट्रॉल बॉण्ड के माध्यम से हजारों करोड़ रूपये राजनैतिक दलों को चन्दे के रूप में दिये गये हैं जिनमें से 90 से 95 प्रतिशत चन्दा भाजपा को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भाजपा ने सीबीआई, ईडी, इनकमटैक्स जैसी सरकारी जांच एजेन्सियों के माध्यम से राजनेताओं के खिलाफ अनेकों मुकदमें दर्ज करवाये है जिनमें से 90 से 95 प्रतिशत मुकदमें विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए है। उन्होंने कहा कि ये दोनों उदाहरण साफ बताते हैं कि भाजपा बहुमत का दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने का काम कर ही है जो लोकतंत्र के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है परन्तु भाजपा उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य पदार्थों की कीमते आसमान छू रही है। परन्तु भाजपा का कोई नेता इसे कम करना तो दूर कम करने की कोशिश करने की भी बात नहीं करता है। दिन-ब-दिन बढती बेरोजगारी से युवा हताश है। भाजपा धर्म, जाति, भाषा, लिंग, प्रांत के नाम पर हमें बांटना चाहती है। भेदभाव मिटाकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। विकास वहीं होता है जहां आपसी भाईचारा हो।

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना के चलते विकास कार्यों की गति कुछ धीमी हुई थी परन्तु अब सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवायें। नल, पानी, बिजली, सिवरेज, सड़क आदि के सभी कामों को गति देकर पूर्ण करवाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co