जयपुर में बढ़ाई जाएगी हवाई सेवा
जयपुर में बढ़ाई जाएगी हवाई सेवाSocial Media

जयपुर में बढ़ाई जाएगी हवाई सेवा, गोवा और अमृतसर के लिए भी होंगी फ्लाइट्स शुरू

मकर सक्रांति के समय में राजस्थान में पर्यटन काफी तेजी से उछाल मार रहा है, जिसके चलते जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे में अब नए शहरों के लिए भी फ्लाइट्स को शुरू किया जा रहा है।

जयपुर,राजस्थान। मकर सक्रांति के समय में राजस्थान में पर्यटन काफी तेजी से उछाल मार रहा है, जिसके चलते जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे में अब नए शहरों के लिए भी फ्लाइट्स को शुरू किया जा रहा है। जयपुर से गोवा और जयपुर से अमृतसर की सीधी फ्लाइट्स को शुरू किया जाएगा,साथ ही जयपुर से कोलकाता और अन्य शहरों के लिए फ्लाइट्स को संख्या को बढ़ाया जाएगा।

अमृतसर और गोवा के लिए फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 15000 से ज्यादा यात्री यात्रा कर रहे है और रोजाना औसतन 60 फ्लाइट्स कार्यरत हैं, जिसमे अब फ्लाइट्स को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी के महीने में ही 3 नई फ्लाइट शुरू होंगी। स्पाइसजेट और गो फर्स्ट एयरलाइंस जयपुर से अमृतसर और गोवा के लिए फ्लाइट को शुरू करेंगी। जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में देश के 18 शहरों के लिए फ्लाइट चल रही हैं। स्पाइसजेट एयरलाइन 20 जनवरी अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी।

अमृतसर के लिए पिछले साल गर्मियों में भी फ्लाइट चली थी, जिसको सितंबर में अमृतसर की फ्लाइट हवाई सेवा को बंद कर दिया था। 20 जनवरी से जयपुर से अमृतसर के बीच सीधी फ्लाइट चलेगी, जिनके साथ फ्लाइट्स के शुरू होने के साथ ही जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे से देश के 19 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि होली त्योहार के महीने तक फ्लाइट्स का कार्य इसी तरह बढ़ा हुआ रहेगा।

जयपुर से कोलकाता तक की नई फ्लाइट्स

ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं की जयपुर से कोलकाता तक की सीधी हवाई सेवा के लिए नई फ्लाइट्स भी मार्च या अप्रैल तक शुरू हो जाएगी। कोलकाता के लिए इंडिगो की 3 फ्लाइट्स और स्पाइसजेट की 10 से 13 जनवरी के लिए 4 दिन फ्लाइट परिचालन की है। इसी तरह जयपुर से पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट को बढ़ने की कयास लगाए जा रहे है।

शुरू होने वाली फ्लाइट्स के नाम और समय

25 जनवरी से जयपुर से गोवा के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू होगी

  • फ्लाइट S.G-3763, जयपुर से सुबह 11:10 बजे जाएगी, दोपहर 1:55 बजे गोवा पहुंचेगी

  • फ्लाइट S.G-2975 गोवा से शाम 7:10 बजे चलेगी, रात 9:55 बजे जयपुर पहुंचेगी

25 जनवरी से जयपुर से गोवा के बीच गो फर्स्ट की फ्लाइट शुरू होगी

  • फ्लाइट G8-952 गोवा से सुबह 10:30 बजे चलेगी, दोपहर 12:30 बजे जयपुर आएगी

  • फ्लाइट G 8-953 जयपुर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी, 3:20 बजे गोवा पहुंचेगी

  • यह फ्लाइट गोवा के नए बने एयरपोर्ट मोपा के लिए चलेगी

20 जनवरी से जयपुर से अमृतसर के बीच शुरू होगी फ्लाइट

  • फ्लाइट SG-2941 जयपुर से सुबह 10:55 बजे जाएगी दोपहर 12:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी

  • फ्लाइट SG-2942 अमृतसर से शाम 7:05 बजे चलेगी शाम 8:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com