लंपी पीड़ित गायों को पिलाया जाएगा आयुर्वेदिक काढा
लंपी पीड़ित गायों को पिलाया जाएगा आयुर्वेदिक काढाSocial Media

लंपी पीड़ित गायों को पिलाया जाएगा आयुर्वेदिक काढ़ा

राजस्थान के कोटा में नगर निगम की गोशालाओं में रखी गई गायों को लंपी वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब एलोपैथी की दवाओं के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने की तैयारी है।

कोटा। राजस्थान के कोटा में नगर निगम की गोशालाओं में रखी गई गायों को लंपी वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब एलोपैथी की दवाओं के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने की तैयारी है। कोटा के किशोरपुरा स्थित गोशाला में लंपी वायरस से संक्रमित करीब 20 गायों में से इलाज के कारण उनकी हालत में सुधार के बाद चार गायों को अब एक अन्य बाड़े में रखा गया है, ताकि वे अभी भी संक्रमित गायों से दूर रह सके।

वहां आज पशु चिकित्सकों की देखरेख में इन गायों को गॉट पॉक्स के टीके लगाए गए। कोटा नगर निगम (दक्षिण) की गोशाला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधियों के जानकार कुछ गो सेवक वैद्यों ने आज किशोरपुरा गोशाला का दौरा किया और वहां रखी गई लंपी संक्रमित गायों का मुआयना करने के बाद आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने की सलाह दी जो गोमूत्र को ही आधार बनाकर तैयार किया गया है। वह अपने साथ अजवाइन आदि से निर्मित काढ़े के कुछ नमूने प्रयोग के लिए गोशाला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को भी सौंप कर गए हैं और सलाह दी है कि लंपी संक्रमित गायों का तापमान आमतौर पर रहने वाले शरीर के सामान्य तापमान के आसपास आए तो यह काढ़ा पिलाया जा सकता है जिसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है।

श्री सिंह ने बताया कि वेटनरी चिकित्सकों और आयुर्वेद के जानकारों की सलाह पर आज से लंपी वायरस संक्रमित गाय के बुखार का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि गोशाला के कर्मचारी समयबद्ध तरीके संक्रमित गायों का तापमान लेंगे और उसका एक रजिस्टर में इंद्राज किया जाएगा, ताकि संक्रमित गायों की शारीरिक अवस्था की निगरानी रखी जा सके। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों की देखरेख में संक्रमित गायों को काढ़ा पिलाने की आज से व्यवस्था की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com