RPSC Paper Leak: लीक से जुड़े आरोपियों के कोचिंग सेंटर्स पर चला बुलडोजर
जयपुर,राजस्थान। आरपीएससी के पेपर लीक को लेकर राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल 2 आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला, अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। यह इंस्टीट्यूट कॉर्नर के प्लॉट पर है और सर्विस रोड की जगह पर कब्जा करके बनाया गया है। इसके तीन कमरे और अन्य निर्माण को आज जेडीए ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों से तोड़ दिया। आज सुबह जेडीए ने यह कार्य किया।
8 जनवरी को दिया गया था नोटिस :
जेडीए की टीम आज जयपुर के गुर्जर की थड़ी चौराहे पर पहुंची जहां कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग बनी है। सबसे पहले सर्विस रोड पर अवैध कब्जा करके बनाए गए निर्माण को तोड़ा गया। जेडीए की टेक्निकल टीम से तीन दिन पहले बिल्डिंग की जांच करवाई थी, जिसमें यह पाया गया था कि, बिल्डिंग को दो रेसिडेंसियल प्लॉट जोड़कर करीब 500 वर्गगज क्षेत्रफल में बनाया गया। इस निर्माण के दौरान एक प्लॉट पर 8 फीट और दूसरे पर 10 फीट पर जीरो सेटबैक में कवर करके निर्माण किया गया और यह बिल्डिंग नियमों के मुताबिक अवैध है।
इमारत दो आवासीय प्लॉट को जोड़कर बनाई गई है और इसका कॉमर्शियल उपयोग हो रहा है। बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल और कोचिंग संचालक भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका, धर्मेंद्र चौधरी सहित को नोटिस जारी करके 8 जनवरी तक जवाब पेश करने का समय दिया था। जवाब नहीं मिलने पर जेडीए ने अपनी कार्यवाही की।
कौन है दोनो आरोपी?
भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था। वह जेल भी जा चुका है। सुरेश ढाका अचलपुर गांव का निवासी है। इसके पिता मांगीलाल अभी सरपंच हैं। पहला जेल भी जा चुका है। मनी लॉड्रिंग और बार पेपर लीक में जेल गया था। सुरेश ढाका कई मंत्रियों के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज हैंडल करता है। इसके अलावा उसके खुद के भी सभी सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाइड हैं। सुरेश ढाका ने ही अपने साले सुरेश बिश्नोई और भूपेंद्र को जयपुर से पेपर उपलब्ध करवाया था।दोनों आरोपी अभी फरार है। जयपुर से पुलिस ने भूपेंद्र सारण की पत्नी और गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।