महात्मा गांधी पुण्यतिथि:
महात्मा गांधी पुण्यतिथि: Social Media

Mahatma Gandhi Death Anniversary: मुख्यमंत्री गहलोत समेत राजस्थान के नेताओं ने राष्ट्रपिता को किया नमन

Mahatma Gandhi Death Anniversary: मुख्यमंत्री गहलोत समेत राजस्थान के कई नेताओ ने राष्ट्रपिता को ट्वीट कर याद किया, सभी नेताओ ने राष्ट्रपिता के अलग-अलग कार्यों को याद कर उन्हे नमन किया।

जयपुर,राजस्थान। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें याद कर कहा-"सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन किया। बापू ने कहा था मेरा जीवन ही मेरा संदेश है।उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं देश को एक व अखंड रखने के लिए आवश्यक है हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलें"

डॉ. सीपी जोशी ने भी महात्मा गांधी जी को किया नमन

राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने भी महात्मा गांधी जी को नमन किया। उन्होंने ट्वीट किया- "विश्व को सत्य व अहिंसा का पाठ पढ़ानेवाले, सादगी की प्रतिमूर्ति, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि"

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटसरा ने भी ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया।उन्होंने कहा- "सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजी हूकूमत से आज़ाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन। आइए इस अवसर पर हम सभी बापू के आदर्श जीवन व उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लें”

राजस्थान के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी महात्मा गांधी को किया याद

केंद्रीय संसदीय मामलों और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी महात्मा गांधी को किया याद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मृत्यु:

महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को 78 वर्ष की आयु में बिड़ला हाउस, मध्य नई दिल्ली में एक बड़ी हवेली के परिसर में हत्या कर दी गई थी। बिड़ला हाउस को अब गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता हैं। उनके हत्यारे नाथूराम विनायक गोडसे थे, जो पुणे, महाराष्ट्र के एक हिंदू राष्ट्रवादी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के एक सदस्य, एक दक्षिणपंथी हिंदू अर्धसैनिक संगठन के साथ-साथ हिंदू महासभा एक सदस्य थे। गोडसे का मानना था कि गांधी,भारत के विभाजन के दौरान पाकिस्तान के लिए बहुत अनुकूल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com