मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा RE

सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश।

हाइलाइट्स-

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक।

  • बैठक में CS उषा शर्मा, DGP उमेश मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह आनंद कुमार उपस्थित रहे।

जयपुर, राजस्थान। बैठक में पुलिस अधिकारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश। बैठक में CS उषा शर्मा, DGP उमेश मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह आनंद कुमार उपस्थित रहे। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, राज्य में संगठित अपराधों पर रोक लगे। 'गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलने की कार्रवाई करें। महकमे में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार खत्म हो। भ्रष्टाचारियों को सहयोग करने वाले को भी नहीं छोड़ा जाए. साइबर अपराध की रोकथाम हो। अपराधियों से मुकाबले के लिए आधुनिक संसाधनों में वृद्धि की जाएगी।

भजनलाल शर्मा ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा ने कहा कि, "महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए गश्त में बढ़ोतरी और गुंडागर्दी में कमी होना सुनिश्चित करें। सरकार का ध्येय अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का प्रदेश में फिर से वातावरण बने। राजस्थान के हर क्षेत्र को सुरक्षित परिवेश देने हेतु डबल इंजन की BJP सरकार कृतसंकल्पित है।"

मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा ने कहा कि, "राजस्थान के हर क्षेत्र को सुरक्षित परिवेश देने हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपराध के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति के साथ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना, हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com