राजस्‍थान के लिए केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च की
राजस्‍थान के लिए केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च कीRaj Express

राजस्‍थान के लिए CM केजरीवाल और CM भगवंत मान ने केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च की

राजस्‍थान के लिए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च की और अपने संबोधन में कहीं ये बातें...

हाइलाइट्स :

  • राजस्‍थान की जनता को गारंटी देने पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल

  • CM केजरीवाल जयपुर में टाउनहॉल कार्यक्रम में हुए शामिल

  • राजस्‍थान के लिए केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च की

  • CM अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में जनसभा को संबोधित किया

राजस्थान, भारत। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक नेताओं का इस राज्‍य में चुनावी जनसभाएं व कार्यक्रम का दौर चल रहा है। इस बीच अब आज साेमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल राजस्‍थान की जनता को गारंटी देने जयपुर में टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल हुए।

राजस्‍थान के लिए केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च की :

अब राजस्थान भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विकास पथ पर आगे बढ़ेगा। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने राजस्‍थान के लिए केजरीवाल की गांरटी लांन्‍च की।

जयपुर में जनसभा को किया संबोधित :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'वन नेशन वन इलेक्शन' (One Nation One Election) प्रस्ताव को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा, "मोदी जी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है। वन नेशन वन इलेक्शन से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।"

मुझे दुःख होता है कि नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी मोदी जी वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैं। वन नेशन 100 इलेक्शन हो जाए, हमें उससे क्या करना है, आपको उससे क्या मिलेगा भाई साहब। नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अगर कोई वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांगे तो इसका मतलब कोई काम नहीं किया. वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन इलाज़ होना चाहिए।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • मैंने बहुत सोचा कि मोदी जी ऐसा क्यों कह रहे हैं। पांच साल में नेता तभी आपके पास आता है, जब चुनाव होता है। हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं, मोदी जी को इससे तकलीफ़ है कि हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ रहा है।

  • अगर पांच साल में एक बार चुनाव कर दिया तो सिलेंडर पांच हज़ार का मिलेगा और पांच साल बाद मोदी बोलेंगे कि 200 कम कर दिया। मेरी तो मांग है, मेरा नारा है कि वन नेशन 20 इलेक्शन हो, हर तीसरे महीने चुनाव हो, ये शक्ल दिखाने तो आएंगे, ये कुछ तो देकर जाएंगे।

  • आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है, राष्ट्रवादी पार्टी है, देशभक्त पार्टी है। हमारी जिंदगी का एक-एक पल इस देश के लिए न्योछावर है। मैं चैलेंज के साथ कह सकता हूं कि 75 साल में कोई एक पार्टी नहीं हुई जिसने कहा हो कि, मुझे वोट दो मैं तुम्हारे बच्चों के लिए स्कूल बना दूंगा। स्कूल के नाम पर किसी ने वोट नहीं मांगा, 75 वर्षों में कोई ऐसी पार्टी नहीं हुई जिसने यह कहा हो कि मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे परिवार के लिए अस्पताल बना दूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co