आप की तिरंगा यात्रा में CM केजरीवाल और CM मान
आप की तिरंगा यात्रा में CM केजरीवाल और CM मानSocial Media

राजस्थान में झाड़ू करेगी गंदगी की सफाई, आप की तिरंगा यात्रा में CM केजरीवाल और CM मान

राजस्थान में आज CM अर‍िवंद केजरीवाल और CM भगवंत मान के नेतृत्‍व में आज तिरंगा यात्रा निकली, जिसमें उन्‍होंने यह बड़े बयान दिए।

राजस्‍थान, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सोमवार को राजस्थान में है, यहां वे आप की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और तिरंगा यात्रा निकाली।

अब झाड़ू भेजी है, जो इस गंदगी की सफ़ाई करेगा :

तिरंगा यात्रा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- राजस्‍थान के सभी कार्यकर्ता- Ganganagar, Pokhran, Jaisalmer, Pilibanga जैसी जगहों से आए हैं। BJP-Congress के अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं था, अब झाड़ू भेजी है, जो इस गंदगी की सफ़ाई करेगा। Delhi में 2 बार Congress की Zero Seat आई Punjab में BJP को 2 Seat आई। ये हमें कहते थे कि सड़कों पर बैठ कर क़ानून नहीं बनते, चुन कर आइए। हम चुनकर सरकार में आ गए और ये सड़कों पर बैठे हैं। अब यहां भी AAP के रूप में विकल्प आ गया है!

राजस्थान के युवाओं को उनकी Degree के मुताबिक़ नौकरी मिलनी चाहिए आपके माता-पिता को मुफ़्त इलाज मिलना चाहिए। जिसे बड़े साहब 'मुफ़्त की रेवड़ी' कहते हैं। साहब बताए कि 15 Lakh का पापड़ किसने बेचा? 2 Crore Job/साल का जुमला किसने फेंका?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

तो वहीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल ने कहा- आज़ादी के बाद यहां 48 साल Congress की Govt रही, 18 साल BJP की Govt रही। लेकिन फ़सलों के सही दाम नहीं मिल रहे किसान-मज़दूर आत्महत्या कर रहे हैं शहीदों की पत्नियां जब अपना हक़ मांगने जाती हैं तो उन्हें बेइज़्ज़त किया जाता है। मनीष सिसोदिया ने Delhi Govt School ठीक कर दिए जो BJP से बर्दाश्त नहीं हुआ क्योंकि ये स्कूल नहीं बना सकते हमने Delhi में School-Hospital बनाए, बिजली मुफ़्त की Punjab में भी मुफ़्त बिजली मिलती है, 500 Mohalla Clinic बनाए, 27000 Jobs दीं।

1993 से— 1 बार BJP, 1 बार Cong बारी-बारी आपने इनको मौक़ा दिया, बारी-बारी इन्होंने लूटा जब कांग्रेस आती है वो BJP वालों को अंदर नहीं डालते जब BJP आती है वो Cong वालों को अंदर नहीं डालते इनकी आपस में Setting है हमारी आपसे Setting है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co