राजस्थान में ठण्ड का प्रकोप, चूरू-फतेहपुर-सीकर और माउंट आबू में जमी बर्फ
राजस्थान, भारत। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सर्दी का सितम लगातार जारी है। लगातार चलने वाली शीतलहर व कोहरे की वजह से लोगों के हाल बेहाल है। जयपुर में ठण्ड बढ़ने से कोहरे की मात्रा में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। चल रही सर्द हवा की वजह से राजस्थान का पारा माइनस में रहा चूरू में इस साल की ठण्ड का अब तक की सबसे सर्द रात रही है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, भरतपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी सार्ड हवा का असर देखने को मिला था। कोहरे की वजह से जयपुर में विजिबिलिटी लगभग 50 मीटर तक थी, इसके प्रभाव से आवागमन में भी असर देखने को मिला था। जयपुर के मौसम केंद्र ने आगामी मौसम के बिगड़ने का संकेत पहले ही दे दिया था। लगातार गिरते हुए तापमान की वजह से खुले स्थानों पर ओस की चादर व बर्फ जमी हुई नजर आने लगी है।
सर्दी के तीखे तेवर की वजह से तापमान में हुई गिरावट :
जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों में लगातार तीसरे दिन भी सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं कई जिलों के तापमान माइनस में दर्ज किए जा रहे हैं। राजधानी जयपुर का तापमान 4 डिग्री तो वहीं चूरू सीकर का माउंट आबू का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। माउंट आबू का -7 जोबनेर का -4 फतेहपुर व चूरू का तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया है। शीतलहर व गलन का प्रकोप झेलना पड़ रहा है, वहीं लगातार गिरते पारे की वजह से राजधानी जयपुर का तापमान दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है।
प्रदेश के कई जिलों का तापमान हुआ माइनस में दर्ज
राजधानी जयपुर के तापमान 4. डिग्री
अलवर 4 डिग्री बूंदी 3.2, बीकानेर 4.2
भीलवाड़ा 1.2 सीकर 2 करौली 2.2 वनस्थली 3.2 अंता बारा का 1.4 डिग्री न्यूनतम तापमान
ऐसे तकरीबन 20 जिलों का तापमान 4 व 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आया है,ऐसे में दैनिक कार्यों व घूमने फिरने वाले लोग भी अब देरी से बाहर निकलने लगे हैं।
7 जनवरी तक पड़ने वाली है सर्दी:
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 7 जनवरी तक पड़ने वाली सर्दी के साथ प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर पर आ गई है, हालांकि राजधानी जयपुर में 2 दिन से कोहरे से राहत नजर आई, लेकिन लगातार चलने वाली शीतलहर से सर्दी बढ़ी हुई है।वहीं कई जिलों के प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी है। वहीँ सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह आग सेंकते हुए देखे जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।