सभी सरकारी और निजी स्कूलों का 18 जनवरी तक अवकाश
सभी सरकारी और निजी स्कूलों का 18 जनवरी तक अवकाशSocial Media

राजस्थान में ठंड का जोर, सभी सरकारी और निजी स्कूलों का 18 जनवरी तक अवकाश

जयपुर, राजस्थान: शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का निर्णय जिला शिक्षा अधिकारियों के हाथ में दे दिया है। स्कूलों की छुट्टी को 18 जनवरी तक बढ़ा देने की सलाह दी है।

जयपुर,राजस्थान। राजस्थान मेंं सर्दी के बढ़ने के चलते स्कूलों को लेकर चल रही बातचीत और परेशानी अब खत्म चुकी है क्योंकि शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का निर्णय जिला शिक्षा अधिकारियों के हाथ में दे दिया है। स्कूलों की छुट्टी को 18 जनवरी तक बढ़ा देने की सलाह दी है। शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 18 जनवरी तक छुटि्टयां घोषित करने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकार दिया है। अब जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारी मौसम के अनुसार स्कूलों के समय में परिवर्तन के साथ 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर सकते हैं।

पहली कक्षा से 8वीं तक का अवकाश

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि यह नियम केवल पहली कक्षा से लेकर 8 वीं तक ही रहेगा। राजधानी जयपुर की बात करे यहां जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो सरकारी और प्राइवेट स्कूल सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है, उनकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 0141-2704293 पर की जा सकती है।

राजस्थान समेत देशभर में ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 जनवरी, 2023 तक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में शीत लहर की स्थिति की वापसी की आशंका जताई हैं और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।दिल्ली में आज से न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में पहले ही 5 जनवरी से 9 जनवरी तक भीषण शीत लहर देखी जा चुकी है।आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 18 जनवरी से मध्यम/हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।एक पश्चिमी विक्षोभ के 18 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

मकर संक्रांति के बाद से ही देशभर में सर्दी ने जोर मारा है। राजस्थान में शनिवार से बर्फीली हवाएं चल रही है। कड़ाके की ठंड ने पूरे प्रदेश को ठिठुर रहा है। जयपुर के जोबनेर, सीकर के फतेहपुर, माउंट आबू के अलावा चूरू जिले में तापमान माइनस में चला गया है। राजस्थान के पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। लोगों के हाथ-पांव ठंड के कारण सुन्न हो रहे हैं। बढ़ती सर्दी के चलते लिहाजा शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को राहत दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co