राजस्थान में मल्लिकार्जुन खड़गे
राजस्थान में मल्लिकार्जुन खड़गे Raj Express

राजस्थान में अशोक गहलोत ने कई गारंटियां देने का वादा किया और फिर उन्हें पूरा किया: मल्लिकार्जुन खड़गे

राजस्थान के बारां जिले में जनता को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- राजस्थान को कांग्रेस सरकार ने आर्थिक, सामाजिक, शिक्षण और आरोग्य की दृष्टि से आगे बढ़ाया है।

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के बारां जिले में जनता को संबोधित किया

  • मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- BJP हमारी नकल करने की कोशिश कर रही है

  • PM मोदी अपनी जुबान से मुकर गए, लेकिन राजस्थान के CM ने सारे वादे पूरे किए: खड़गे

राजस्थान, भारत। राजस्थान में विधानसभ चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है। इस बीच आज सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के बारां जिले पहुंचे और जनता को संबोधित किया।

राजस्थान को कांग्रेस सरकार ने आगे बढ़ाया है :

राजस्थान के बारां जिले में जनता को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा- राजस्थान को कांग्रेस सरकार ने आर्थिक, सामाजिक, शिक्षण और आरोग्य की दृष्टि से आगे बढ़ाया है। राज्य के गरीबों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने अनेक कदम उठाए हैं। ये सब कुछ जनता के लिए किया गया है। अब BJP हमारी नकल करने की कोशिश कर रही है। हमने कर्नाटक में गारंटी स्कीम लागू की तो वे भी स्कीम शुरू कर रहे हैं।

अशोक गहलोत जी ने राजस्थान में कई गारंटियां देने का वादा किया और फिर उन्हें पूरा किया। मोदी जी ने भी वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देगें, 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन दिए कुछ नहीं दिया। PM मोदी अपनी जुबान से मुकर गए, लेकिन राजस्थान के CM ने अपने सारे वादे पूरे किए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, राजस्थान में कई लोगों को पैसे की कमी के कारण इलाज कराने में परेशानी होती थी। अशोक गहलोत जी उनके लिए 'चिरंजीवी योजना' लेकर आए, जिसके तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया गया। ऐसे काम वही कर सकता है जो गरीबों से हमदर्दी रखता हो, जो उनकी समस्याओं को जानता हो। राजस्थान में मोदी जी ने वादा किया था कि वह 'सिंचाई योजना' के लिए पैसे देंगे, लेकिन आज तक उसका पता नहीं है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर इस परियोजना को आगे बढ़ा रही है।

तो वहीं, इस अवसर पर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। उन्‍होंने भी अपने संबोधन में यह बात कही कि, आज राजस्थान के घर-घर में कांग्रेस सरकार के काम और योजनाओं की चर्चा हो रही है। इसलिए हम कह रहे हैं कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co