राजस्‍थान के भरतपुर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर
राजस्‍थान के भरतपुर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्करRaj Express

राजस्‍थान के भरतपुर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, हादसे पर PM ने जताया दुख व मुआवजे का किया ऐलान

राजस्‍थान के भरतपुर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM अशोक गहलोत ने दुख जताया एवं मुआवजे का ऐलान किया।

हाइलाइट्स :

  • राजस्‍थान के भरतपुर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर

  • हादसे में 11 लोगों की मौत, 15 यात्री गंभीर रूप से घायल

  • हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख व अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

राजस्थान, भारत। राजस्‍थान में आज सुबह-सुबह सड़क हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर हुई, जिसमें 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

हादसे का कारण ट्रेलर चालक की लापरवाही :

बताया जा रहा है कि, लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 पर हंतारा के पास सुबह 4:30 बजे के करीब हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई व 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण ट्रेलर चालक की लापरवाही है। ट्रेलर चालक ने तेज गति से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।

तो वहीं, प्रधानमंत्री ने रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दे दी है। भरतपुर में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। हताहत लोगों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अति शीघ्र मदद उपलब्ध कराने की अपील करता हूँ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हादसे के मारे गए लोगाें की पहचान अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उसकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और अरविंद नामक यात्री की पत्नी मधुबेन के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि, सभी मृतक गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले थेे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co