पूर्व विधायक हरीश कुमावत का निधन
पूर्व विधायक हरीश कुमावत का निधनSocial Media

पूर्व विधायक हरीश कुमावत का निधन

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधायक हरीश चन्द्र कुमावत का निधन हो गया।

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधायक हरीश चन्द्र कुमावत का निधन हो गया है। वह करीब 79 वर्ष थे। वह नागौर जिले की नावां विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1985, 1990, 1998 एवं 2003 में विधायक रहे है। इसके अलावा वह माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य कई पदों पर भी रह चुके है। उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां सहित भाजपा के कई नेताओं ने दुख जताया और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

डा. पूनियां ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री कुमावत के निधन का समाचार मिला, मन को अत्यंत वेदना हुई। उन्होंने भाजपा परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री कुमावत ने जमीनी तौर पर काम किया और वह सरलता एवं सहजता के साथ पार्टी के साथ काम करते रहे। उनको पार्टी एवं प्रदेश में राजीनीतिक लोग कभी भूल नहीं पायेंगे। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बने तब भी उन्होंने अलख जगाने का काम किया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सांसद रामचरण बोहरा एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी श्री कुमावत के निधन पर संवेदना व्यक्त की। भाजपा के अन्य कई नेताओं ने भी श्री कुमावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co