गहलोत–पायलट टकराव
गहलोत–पायलट टकरावSocial Media

गहलोत–पायलट टकराव: सीएम के पार्टी में "बड़ा कोरोना" वाली टिप्पणी पर सचिन पायलट का जवाब

जयपुर, राजस्थान। सचिन पायलट का आज जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत द्वारा उनको राजस्थान कांग्रेस का कोरोना बताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।

जयपुर,राजस्थान। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के टकराव की स्थिति रुकने का नाम नही ले रही है। प्रतिदिन दोनो के बीच जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। अब सचिन पायलट का आज जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत द्वारा उनको राजस्थान कांग्रेस का कोरोना बताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है,जिसमे पायलट ने कहा- अगर किसी को दिक्कत है तो बैठकर बातचीत करनी चाहिए।

आज सचिन पायलट की 5 दिवसीय हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आखरी दिन है, जहां वे आज जयपुर के महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। सचिन पायलट का जवाब- सचिन पायलट की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है। आज अंतिम दिन सचिन पायलट जयपुर के महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कर, महाराजा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। महाराजा कॉलेज जाने से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और पत्रकारों से भी बातचीत की जिसके दौरान उन्होंने कहा कि

"अगर किसी को व्यक्तिगत दिक्कत है तो बैठकर बातचीत करनी चाहिए,संवाद करना चाहिए,उससे कई बातें हल हो जाती है।"

ऐसा माना जा रहा है की सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के उन्हे राजस्थान कांग्रेस का बड़ा कोरोना बताए जाने पर यह जवाब दिया हैं। गहलोत पर हमलावर सचिन पायलट- सचिन पायलट ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा दौरान जितनी भी जनसभा की है, उनमें पायलट ने हर बार अशोक गहलोत सरकार को घेरे में लिया है और इन पर तंज कसा है। आरपीएससी पेपर लीक का मामले पर सचिन पायलट सभी जनसभा में बोलते चले आ रहे हैं। उन्होंने कल सीएम अशोक गहलोत द्वारा अफसरों और नेताओ को क्लीनचिट देने पर पायलट तंज कसते हुए कहा कि

"अगर अधिकारियों और नेताओ की पेपर लीक में कोई भूमिका नहीं है तो बंद तिजोरी से पेपर बाहर कैसे आ गए,यह तो जादूगरी है।"

गहलोत ने कोरोना से की तुलना

एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में "बड़ा कोरोना" आ गया है। माना जा रहा है कि गहलोत ने कथित तौर पर पायलट की तुलना कोरोनावायरस से की थी।वीडियो गहलोत की 18 जनवरी को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पर बैठक का है।गहलोत ने बैठक के दौरान एक प्रश्न का जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा,

"मैंने मिलना शुरू कर दिया है...पहले कोरोना आया।हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com