Rajasthan Budget: हनुमान बेनीवाल ने किया मेड़ता शहर को जिला बनाने का समर्थन, 60 शहरों की जिला बनने की मांग
जयपुर,राजस्थान। राजस्थान में आगामी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य का बजट पेश किया जाना है, लेकिन इससे पहले प्रदेश में नए जिलों की मांग उठ रही है। राजस्थान के 24 जिलों से 60 शहर जिले की मांग कर रहे हैं, इनमें नागौर जिले का मेड़ता शहर भी शामिल है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मेड़ता जिले की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए सरकार को पत्र लिखेंगे और उनकी पार्टी के विधायक इस मांग को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे। वे चाहते हैं कि, मेड़ता जिला बने...
हनुमान बेनीवाल ने किया समर्थन, 60 शहरों को जिला बनाने की मांग
राजस्थान में इसी साल चुनाव होना है और प्रदेश की जनता भी यह कयास लगा रही है कि गहलोत सरकार अपने आखरी बजट में नए जिलों की घोषणा करेगी। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि सरकार ने नए जिले गठन करने के लिए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था।प्रदेश के 24 जिलों से 60 शहरों के नाम जिले की प्रस्तावित सूची में शामिल हैं। कमेटी ने इन शहरों का सर्वे कर तैयार रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। माना जा रहा है कि 10 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत राज्य बजट में नए जिलों की घोषणा करेंगे। भौगोलिक दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में इस समय 33 जिले हैं। 33वां जिला प्रतागढ़ 14 साल पहले वर्ष 2008 में बना था। तब वसुंधरा राजे सरकार ने इस जिले की घोषणा की थी।
इसके बाद मांग तो लगातार बढ़ती गई मगर किसी नए जिले की घोषणा नहीं हुई। वर्ष 1981 तक राजस्थान में 26 ही जिले थे, जो बढ़कर 33 हो गए हैं। आने वाले वर्षों में यह संख्या 40 तक पहुंच सकती है।भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा बाई के लिए पहचाने जाने वाली धार्मिक नगरी मेड़ता को जिला बनाने के लिए लंबे समय से मांग उठ रही है। जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष हेमाराम बेड़ा और अन्य पदाधिकारियों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात कर मेड़ता को जिला बनाने के लिए समर्थन मांगा। समिति ने सांसद से आग्रह किया वे इस मांग को सरकार तक पहुंचाएं।
यह भी पढ़े:
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।